मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, तैयारियों का निरीक्षण
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। इसके लिए मतदान दलों को संत कोलंबस कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय ने रवानगी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम, मतदान सामग्री, रूट मैप और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई। मतदान दलों के सुगम प्रेषण के लिए सामग्री वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, और वाहन पार्किंग जैसी सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि मतदान सामग्री का वितरण व्यवस्थित और समय पर किया जाए। मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए वेबकास्टिंग और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान सावधानियों और आवश्यक निर्देशों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई। मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए श्रीमती सहाय ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की स्वस्थ परंपरा रही है।
Nov 19 2024, 16:44