खण्ड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने 30 किसानों को सरसों के बीज की मिनी किट वितरित की
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में कृषि विभाग के द्वारा कृषि सूचना तंत्र को मजबूत बनाने एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के तहत रबी 24-25 के अंतर्गत एक दिवसीय कृषि निवेश मेले का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा थे। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने इस मौके पर 30 किसानों को सरसों के बीज की मिनी किट वितरित की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, कृषि यंत्रों पर अनुदान, बीज वितरण, पीएम किसान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा पंकज कुमार वर्मा ने बीज/भूमि शोधन एवं कृषि रक्षा रसायन, पराली प्रबंधन, मृदा परीक्षण के बारे मे जानकारी दी ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से उत्तम वर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा, अवर अभियंता ग्रामीण सतीश चंद्र, पशुधन प्रसार अधिकारी दो भारतेंदु वर्मा, विशाल सिंह, श्याम सिंह प्रभारी विषय वस्तु विशेषज्ञ, सौरभ वर्मा प्रभारी राजकीय बीज भंडार, आशीष मिश्रा खण्ड तकनीकी प्रबंधक, गंगाराम प्रा.सहा.(कृषि), धर्मपाल प्रा.सहा. (कृषि),सर्वेश कुमार गौतम प्रा.सहा. (कृषि), पंकज कुमार-1, भजन नारायन, वीरेंद्र बाजपेयी सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Nov 19 2024, 13:40