शादी के कार्ड में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर वायरल, बसपा नेता की बेटी की शादी में अनोखा अंदाज
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी का कार्ड खूब वायरल हुआ था. उस कार्ड में भगवान गणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीर छपी थी. अब एक और अनोखा शादी का कार्ड वायरल हुआ है. इसमें भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर छपवाई गई है. देखते ही देखते शादी का यह अनोखा कार्ड वायरल हो गया है. दुल्हन के पिता बसपा के विधानसभा अध्यक्ष हैं.
अमरोहा निवासी महेंद्र कुमार उर्फ कैलाश नेता जी की बेटी अर्चना गौतम की शादी 25 नवंबर में होनी है. महेंद्र कुमार बसपा के विधानसभा अध्यक्ष हैं. वह हसनपुर के रहने वाले हैं. शादी के कार्ड में भगवान गौतम बुद्ध की तस्वीर सबसे ऊपर लगाई गई है.
इसके ठीक नीचे भीमवाव अंबेडकर की फोटो है. नीले रंग के इस कार्ड में ऊपर लिखा है- जय भीम, जय भारत. कार्ड के अंदर बौद्ध धर्म का मंत्र लिखा है- बुद्धं शरणं गच्छामि.
इलाके में चर्चा का विषय
फिर आगे लिखा है- नमो बुद्धाय, जय भीम. अप्प दीपो भव: नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मासम्बुद्धस्स. इसका मतलब होता है- अपना दीपक स्वयं बनो या अपना मार्ग स्वयं प्रकाशित करो. महेंद्र कुमार की बेटी अर्चना की शादी मुरादाबाद निवासी गौरव कुमार के साथ 25 नवंबर को होनी है. लेकिन यह अनोखा कार्ड इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
साइमा बानो की शादी का कार्ड
इससे कुछ दिन पहले एक मुस्लिम परिवार की शादी का कार्ड भी इसी तरह वायरल हुआ था. शब्बीर उर्फ टाइगर ने अपनी बेटी साइमा बानो की शादी का कार्ड हिंदू परंपरा के मुताबिक बनवाया था. जिसने भी उस कार्ड को देखा तारीफ करते नहीं थका. शादी के इस कार्ड को परिवार ने हिंदू दोस्तों के लिए बनवाया था. 8 नवंबर को साइमा का निकाह हुआ. तब उसकी शादी में 500 से भी ज्यादा हिंदू परिवारों ने शिरकत की थी और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया था.
Nov 18 2024, 14:15