आंध्र प्रदेश में स्कूल जा रही एक छात्रा के बैग से निकला सांप,छात्रा होशियारी से टला बड़ा हादसा
आंध्र प्रदेश के एलुरु में स्कूल जा रही एक छात्रा के बैग में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. लड़की बैग लेकर स्कूल जा ही रही थी कि अचानक उसके बैग में हलचल होने लगी. छात्रा ने घबराकर बैग को वहीं फेंक दिया. जब उसके साथ चल रहे बाकी छात्रों ने बैग को टटोलकर देखा तो उसके अंदर सांप था. सांप को देखकर बच्चे जोर से चिल्लाए और बैग को वहीं छोड़कर भाग गए. फिर थोड़ी देर बाद आसपास के लोगों ने सांप को देखा तो उसे लाठी-डंडों से मार डाला.
![]()
मामला एलुरु जिले के मुदिनेपल्ली मंडल के वड़ापल्ली का है. यहां वरलक्ष्मी कोथापल्ली नाम की लड़की एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ती है. हमेशा की तरह शनिवार, 16 नवंबर को भी वह अपना स्कूल बैग अपने कंधे पर डालकर अपने साथी छात्रों के साथ स्कूल जा रही थी. स्कूल जाते समय अलीकिदी वरलक्ष्मी को महसूस हुआ कि उसके बैग में कुछ हिल रहा है. साथी छात्रों ने उससे कहा कि बैग में क्या है
गांव वालों ने सांप को मार डाला
इसके बाद वरलक्ष्मी ने तुरंत कंधे से बैग नीचे किया और उसे दोस्तों के बैग खोलकर देखकर. ऐसे में बैग से एक सांप भिनभिनाता हुआ बाहर आ गया. अचानक सभी छात्र घबरा गए और बैग को वहीं छोड़कर भाग गए. आस-पास के लोगों की नजर पड़ी तो वहां पहुंच गए और बैग से निकले सांप को लाठी-डंडों से मार डाला. इस तरह वक्त रहते छात्रा ने बैग चेक कर लिया और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.
पहले निकला था कोबरा सांप
हाल में मध्य-प्रदेश के बैतूल से भी ऐसे ही घटना सामने आई थी, जहां एक स्कूल के छात्र के बैग से खतरनाक कोबरा सांप निकाल था. छात्र स्कूल बैग के अंदर किताब निकालने के लिए जैसे ही हाथ डालने वाला था, तभी उसकी नजर सांप पर पड़ गई. इसके बाद उस पांच फीट लंबे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया और जंगल में छोड़ दिया गया.












Nov 18 2024, 12:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.7k