गया में 50 लाख की शराब जब्त: एक कंटेनर से भरी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
गया/डोभी। गुप्त सूचना पर डोभी पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए बनारस से झारखंड होते हुए डोभी की ओर आ रही एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। जिसकी कुल 845 कार्टन में 7426 लीटर रॉयल पार्टी नामक शराब बरामद किया गया है। इस मामले का उद्भेदन करते हुए शेरघाटी-दो के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी शनिवार शाम करीब पांच बजे दिया है।
इस दौरान डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी मौजूद थे। बताया जाता है कि बरामद शराब की अनुमानित मूल्य 50 लाख से भी ज्यादा की है। इस मामले में आसाम के रहने वाले ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, इसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। झारखंड की तरफ से एक ट्रक कंटेनर में शराब लेकर डोभी की ओर आ रहा है जिसे लेकर डोभी पुलिस और शेरघाटी- 2 डीएसपी के नेतृत्व में मटन मोड़ के पास छापेमारी किया गया। इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक कंटेनर को चालक भगाने का प्रयास किया।
![]()
लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चालक की पहचान असम राज्य के गुवाहाटी जिला के सत गांव थाना अंतर्गत बोंदा निवासी स्व गणेश सोनार का पुत्र बिट्टू सोनार को गिरफ्तार किया गया। चालक ने बताया कंटेनर मालिक सह चालक कमलेश के द्वारा मुझे चतरा में शराब भरी वाहन को ले जाने के लिए दिया था। शराब को आरा पहुंचने की थी योजना।
मालूम हो बिहार झारखंड की सीमा पर डोभी चतरा सड़क मार्ग पर बहेरा थाना की जांच चौकी एवं उत्पाद विभाग का चेकपोस्ट भी है। इसके बावजूद यह कारवाई वरीय पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना पर सघन वाहन जांच के दौरान यह सफलता डोभी पुलिस को मिली है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।



गया/डोभी। गुप्त सूचना पर डोभी पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए बनारस से झारखंड होते हुए डोभी की ओर आ रही एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। जिसकी कुल 845 कार्टन में 7426 लीटर रॉयल पार्टी नामक शराब बरामद किया गया है। इस मामले का उद्भेदन करते हुए शेरघाटी-दो के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी शनिवार शाम करीब पांच बजे दिया है।

गया। गया के साइबर थाने की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। शेरघाटी के सूर्यमणि होटल से गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है और दूसरा शेरघाटी का है। इनके अन्य साथी फिलहाल फरार है,
गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया कॉलेज गया पहुंचकर विधानसभा उप चुनाव यथा बेलागंज एव इमामगंज के अवसर पर गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया और संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर भी बैठक कर, मतगणना की क्या क्या तैयारियां की जानी है, उसकी पदाधिकारी वार दायित्व दिया है।
गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गया। बिहार के गया में चाकन्द थाना अंतर्गत लूट की घटना कारित करने में शामिल दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पीस देसी कट्टा, एक पीस कारतूस, लूट की घटना में उपयोग किए गए दो मोटरसाइकिल, 2 पीस मोबाइल और ₹5000 नगद बरामद किया है।
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट और सीताकुंड घाट पर फल्गु सेवा समिति की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार की शाम 7 बजे फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी के नेतृत्व में महा आरती का आयोजन किया गया।

गया। गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
गया। बिहार के गया में महिला सिपाही की आत्महत्या मामले में एक बड़ा ही खुलासा किया है। बीते 11 नवंबर को पुलिस लाइन केंद्र के बैरक से एक महिला सिपाही का फंदे से लटकता शव मिला था. इसका कनेक्शन महिला सिपाही विभा कुमारी के जीजा टिंकू कुमार से जुड़ गया है. महिला सिपाही का इस मामले में गुरुवार (14 नवंबर) को गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी.
गया/वज़ीरगंज। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और चाचा नेहरू के नाम से मशहूर पंडित जवाहर लाल नेहरू की 135वी जयंती गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव में विद्यालय प्रभारी ज्योत्सना शाही के देखरेख में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने चाचा नेहरू की तश्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं इनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
Nov 17 2024, 14:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
79.9k