साइबर थाना के पुलिस ने अंतरराज्यीय ठगी गिरोह के दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, पैसे दोगुने करने का लालच देकर करते थे ठगी
गया। गया के साइबर थाने की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। शेरघाटी के सूर्यमणि होटल से गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है और दूसरा शेरघाटी का है। इनके अन्य साथी फिलहाल फरार है,
जिनकी तलाश जारी है।
साइबर डीएसपी साक्षी राय ने जानकारी दी कि ये ठग खुद को इन्वेस्टमेंट कंपनी के कर्मचारी बताकर लोगों को पैसे दोगुने करने का लालच देते थे। ठगी की यह योजना पूरी तरह से ऑनलाइन थी। लेकिन, पैसे सीधे फोन पे जैसे एप के जरिए मंगवाए जाते थे। रकम मिलते ही यह गिरोह पैसे तुरंत निकाल लेते थे। 5 एटीएम कार्ड-6 मोबाइल फोन जब्त डीएसपी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर की गई।
कार्रवाई में ठगों के पास से 5 एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल
फोन, 17 एसबीआई निकासी फॉर्म, 3 अकाउंट ओपनिंग फॉर्म और 10 हजार नकद बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने शेरघाटी के करीब 15 लोगों से ठगी की। महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने भी इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब-तक की जांच में 80 हजार रुपए की ठगी का मामला स्पष्ट हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना उन साथियों के नाम उजागर किए हैं। पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Nov 16 2024, 19:47