पुष्कर मेले में अनमोल भैंसा का जलवा: 23 करोड़ कीमत, 15 भैंसों के बीच बना अंतरराष्ट्रीय चैंपियन
राजस्थान के पुष्कर मेले में इस साल भी आने वाले लोगों के लिए हरियाणा का बेहद खास भैंसा आकर्षण का केंद्र है. यह भैंसा पिछले साल भी यहां पर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा था. इस भैंसे की खासियत आप भी जानेंगे तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. हरियाणा के सिरसा का रहने वाला अनमोल नाम का यह भैंसा अपने कद-काठी और उन्नत नस्ल के लिए न सिर्फ हरियाणा और राजस्थान बल्कि सात समंदर पार भी विख्यात है.
इस भैंसे का वजन 1500 किलो है और इसकी ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है. इतना ही नहीं इसकी लंबाई की बात करें तो यह 13 फीट लंबा है. इस भैंसे के रख-रखाव में इसके मालिक लाखों रुपये महीने के खर्च कर देते हैं. रोजाना ये भैंसा करीब 2 हजार रुपये के तो ड्राइ फ्रूट्स और फल आदि खा जाता है. इसके शरीर को भी साफ-सुथरा और स्वस्थ्य रखने के लिए इस भैंसे के मालिक इसे दिन में दो बार नहलाते हैं और खास तरह का तेल लगाते हैं. इससे यह भैंसा निरोगी रहता है.
लग चुकी है 23 करोड़ कीमत
अनमोल भैंसे के मालिक परमिंदर ने कहा है कि इस भैंसे को खरीदने के लिए देश के कई किसान उनसे कॉन्टैक्ट कर चुके हैं. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के किसान भी उनके इसे खरीदने की पेशकश कर चुके हैं. इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये आंकी गई है. हालांकि परमिंदर इस भैंसे को बेचने को तैयार नहीं हैं. पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों के बीच भी अनमोल चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसके साथ मेले में सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए हैं.
गजब की है डाइट
सिरसा के रहने वाले परमिंदर बताते हैं कि इस भैंसे के रख-रखाव में वह काफी खर्च करते हैं. हालांकि इस भैंसे के स्पर्म को बेचकर वह महीने का 4-5 लाख कमा भी लेते हैं. यह भैंसा प्रतिदिन करीब 2 हजार रुपये का खाना खाता है. जिसमें बादाम, काजू, दूध और दलिया शामिल है. इसके अलावा खाद्य पदार्थ जो कि पशुओं की सेहत के लिए अच्छे होते हैं इसे खिलाए जाते हैं. अनमोल भैंसे को इससे पहले भी कई मेलों में अलग-अलग अवॉर्ड मिल चुके हैं. इस बार भी 15 भैंसों के बीच अनमोल अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बना है.












Nov 15 2024, 21:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k