सांसद मनीष जायसवाल का मांडू और रामगढ़ में ताबड़तोड़ चुनावी दौरा।
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मांडू और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए समर्थित आजसू उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
बुधवार को उन्होंने मांडू और रामगढ़ में दिनभर ताबड़तोड़ दौरा किया और गुरुवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। सांसद ने अपनी यात्रा की शुरुआत ग्राम इंदिरा से की, और इसके बाद गांवों जैसे दुबा गढ़ा, मांडू डी, बड़का चुम्बा, सिरका, गुड्डूटांड़, केदला हाउसिंग आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान, एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सांसद मनीष जायसवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर समर्थन जताया।
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मांडू क्षेत्र में बदलाव की जरूरत है और भ्रष्टाचार व जातिवाद की प्रतीक बनी गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तिवारी महतो को जिताना होगा।
Nov 15 2024, 13:33