जहानाबाद बच्चों के प्रेरणा स्रोत से पंडित नेहरू: राज किशोर प्रसाद , उपाध्यक्ष बीएसजी
जहानाबाद बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में पंडित जवाहरलाल जी का जन्म जयंती बाल दिवस के रूप में पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर मनाया गया। इस शुभ अवसर पर स्काउट और गाइड को सम्मानित किया गया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए हरिशंकर कुमार (चाइल्ड एजुकेटर) जिला बाल संरक्षण इकाई जहानाबाद ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने आज के दिन बच्चों के नाम समर्पित किया था, उनके बताए रास्तों पर बालकों को चलने की आवश्यकता है ताकि भविष्य उज्जवल हो।वहीं मुख्य अतिथि भारत स्काउट और गाइड के उपाध्यक्ष -सह- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जहानाबाद के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने बताया कि बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत थे पंडित जवाहरलाल नेहरू, इनके द्वारा विषम परिस्थिति में देश का मार्गदर्शन किया गया, आज हम सभी को गर्व है उनके किए गए कार्यों पर, कार्य करने में कमियां और खूबियां दोनों होती है, इनके द्वारा देश हित में बहुत सारे कार्य किया गया जो सराहनीय योग्य है। इस अवसर पर मुस्कान, अनीशा, वैष्णवी, रिया, अंजलि, शुभम, मनीष, कृष, अंकित कुमार के साथ दर्जनों स्काउट- गाइड को सम्मानित किया गया, धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार ने किया, राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।
Nov 14 2024, 18:58