/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश Sambhal
गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश

सम्भल। जिला बार एसोसिएशन सम्भल के तत्वाधान में गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश दिखा है अधिवक्ताओं ने जिला गाजियाबाद का पुतला दहन कर पुलिस व जिला जज के खिलाफ नारेबाजी की है।

बुधवार को नगर के शंकर कॉलेज चौराहे पर जिला बार एसोसिएशन सम्भल के बैनर तले अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर निंदा की इसके साथ ही गाजियाबाद जिला जज का पुतला दहन किया गया। गाजियाबाद पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई बर्बरता की निंदा के साथ दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग तथा जिला जज गाजियाबाद के स्थानांतरण किए जाने की मांग की गई।

विकासखंड पवांसा के पी. एम. श्री विद्यालय धुरैटा एवं अतरासी का किया निरीक्षण

सुलेन्द्र सिंह

सम्भल- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखंड पवांसा के पी. एम. श्री विद्यालय धुरैटा का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र कराने एवं शेड विद्यालय में साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पी. एम. श्री विद्यालय अतरासी का निरीक्षण किया। कार्य को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय खंड विकास अधिकारी पवांसा अजीत सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन असली का धरना आज भी जारी रहा

संभल । मुरादाबाद डिप्टी सीसी के यहां भारतीय किसान यूनियन असली का धरना आज भी जारी रहा जिसमें भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह भी आए और किसान भी भारी मात्रा में उपस्थित रहे जिसमें चौधरी हरपाल सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल मुरादाबाद कमिश्नर साहब से मिलने गया उसमें उन्होंने पूरा आश्वासन सेंटर बदलवाने के लिए चौधरी साहब को अश्वासन दिया।

उन्होंने उसके बाद डिप्टी सीसी से भी मुलाकात की मुलाकात में डिप्टी सीसी को अवगत कराया क्या हमारे किसान कब तक यहां बैठे रहेंगे उन्होंने व्रत पारित कार्यवाही के लिए कमिश्नर साहब को एक लेटर आज ही प्रेषित किया उन्होंने बताया की किसानों के साथ यह सरासर एक धोखा है जो बिना प्रस्ताव के बिना सूचना के गन्ना कमिश्नर एक प्रस्ताव पारित कर दिया जिससे बदरा गांव के किसानों को यह दिक्कत आई मुरादाबाद कमिश्नर साहब ने पूर्ण आश्वासन राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया है कि आपका सेंटर बहुत ही जल्द वापस कर दिया जाएगा और उन्होंने कमिश्नर को भी इस बात से अवगत कराया आप भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता लगातार डिप्टी सीसी के यहां धरने पर बैठे हैं और जब तक यह सेंटर का लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक यह धरना जारी रहेगा और अगर जल्दी से जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया गया तो एक बड़ी पंचायत भारतीय किसान यूनियन असली के द्वारा जल्दी ही आयोजित की जाएगी इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी सभी अधिकारियों को इस बाबत अवगत करा दिया गया है।

सड़क पर जलभराव से बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी , किया प्रदर्शन


संभल पंवासा क्षेत्र के गांव मिलक धुरैटा बरवाली मड़ैया मैं मुख मार्ग पर गंदगी से ग्रामीण परेशान बच्चे नहीं पहुंच पा रहे स्कूल पढ़ने के लिए गंदगी से निकलने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

दरअसल आपको बता दे पूरा मामला संभल के पंवासा क्षेत्र के गांव मिलक धुरैटा बरवाली मड़ैया का है जहां पर गांव के मुख्य रास्ते पर जल भराव गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे ग्रामीण व स्कूली बच्चे रास्ते से निकलने से कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है जिससे स्कूली छात्रा गंदगी मैं निकलने को मजबूर हैं गंदगी से संक्रमण बा घातक बीमारियों का जन्म होता है कुछ समय पहले सारंगपुर में इसी तरह का मामला सामने आया था जहां पर गलियों में जल भराव गंदगी का अंबार लगा हुआ था।

जिससे ग्रामीण परेशान होकर गांव में धरना प्रदर्शन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ग्रामीणों का आरोप है ना तो ग्राम प्रधान द्वारा जल भराव की बा गंदगी की साफ सफाई नहीं की जाती है ग्रामीणों ने काफी बार प्रधान से जल भराव की शिकायत की थी मगर ग्राम प्रधान के कानों में जू तक नहीं रेंगी ग्राम प्रधान सारंगपुर जैसे बड़े हादसों का इंतजार कर रहा है जब तक प्रशासन इस और ध्यान नहीं देगा तब तक ग्राम प्रधान द्वारा गांव में ना तो साफ सफाई कराएगा और ना ही जल भराव को साफ कराएगा ग्रामीण बा स्कूली बच्चे इस समस्या से जूझ रहे हैं अनंत प्रयास करने के बाद ग्रामीणों का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वीडियो से शिकायत की हैं देखना यह होगा की वीडियो साहब का इस शिकायत से कितना असर होगा शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र सिंह महिपाल तोताराम देव्पल शिवकुमार रामसेवक रोहित आदि रहे उपस्थित।

बबराला मंडल की कार्यशाला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित

संभल । भारतीय जनता पार्टी बबराला मंडल की कार्यशाला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं क्षेत्रीय महामंत्री ब्रज क्षेत्र हेमंत राजपूत जी एवं चुनाव अधिकारी बबराला ने वर्तमान जिला अध्यक्ष भाई ओमवीर खड्गवंशी जी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक यादव जिला मंत्री कुमुद वार्ष्णेय जिला मंत्री विपिन राघव जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष शिखर गोयल एवं चेयरमैन बबराला हर्षवर्धन वार्ष्णेय एवं मंडल अध्यक्ष बबराला रेलवे सलाहकार सदस्य विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट एवं योगेश गुप्ता मदनलालआनंद कुमार योगेंद्र यादव मोनू ठाकुर प्रधानमनोज यादव प्रधानसंजीव राणा नीरज यादव सावरेन जाटव पप्पू यादव रामावतार जाटव मोरपाल यादव विपिन गोयल प्रशांत वार्ष्णेय एवं दार्जिलिंग कार्यकतार्ओं में कार्यशाला में भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि हेमंत राजपूत जी ने बताया शक्ति केंद्र केंद्र के सहयोगी चुनाव अधिकारी द्वारा बूथ अध्यक्ष का चुनाव कराने हेतु नाम घोषित किया तथा सभी से संगठन चुनाव निरपक्ष करने के लिए कहा जिसमें पन्ना प्रमुख एवं बूथ समिति बनाकर लाने को कहा अंत में मंडल अध्यक्ष बबराला द्वारा सभी का अवार प्रकट किया गया।

बीजेपी से हटेगी सहयोगी दलों की बैसाखी: सांसद बर्क

सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर हमला किया है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जारी बीजेपी के घोषणापत्र को हवाहवाई जुमलेबाजी कहा है निष्पक्ष चुनाव होने पर उन्होंने कुंदरकी में सपा की पचास हजार वोट से जीत का दाबा किया वहीं बीजेपी की बैसाखी जल्द हट कर देश में बड़े परिवर्तन का दावा किया है।

सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी की सरकार है क्या हुआ सरकारी नौकिरियां और बहनों को 2100 की मदद को हवाहवाई जुमलेबाजी कहा है। कुंदरकी सीट पर सांसद ने मतदताओं को पुलिस द्वारा धमकाने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने निष्पक्ष चुनाव होने पर पचास हजार वोट से सपा की जीत का दावा किया है। सांसद ने जल्द बीजेपी से सहयोगी दलों की बैसाखी हटने के बाद देश में बड़ा परिवर्तन आने का दावा किया है।

*समाचार पत्र में खबर प्रकाशित करने से नाराज युवक ने पत्रकार को दी धमकी*

संभल- चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में समाचार पत्र में खबर प्रकाशित करने से नाराज युवक ने देर रात फोन करके समाचार पत्र के संवाददाता को धमकी दी। जिसके पीड़ित संवाददाता मनीष शर्मा ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर फोन करने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में जानकारी देते हुए मनीष शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा 31 नवंबर को एक खबर प्रकाशित की गई थी जिससे नाराज अंकुश सेठ नाम के युवक ने देर रात फोन करके मुझे धमकाया तथा गोली मारने की धमकी दी जिसको लेकर कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

असमोली के बंगाली मेडिकल स्टोर में हुई केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक

केमिस्ट एसोसिएशन ने अपने सभी कार्यकतार्ओं को पारिवारिक सदस्य के रूप में संगठित रहने, शोषण से मुकाबला करने तथा समाज सेवी स्वयंसेवी और राष्ट्र सेवी संगठन के रूप में संगठन को पहचान दिलाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

असमोली के बंगाली मेडिकल स्टोर में केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में अपनी बात रखते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पारिवारिक सामाजिक तथा व्यक्तिगत सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन हर पल तैयार रहेगी। उन्होंने केमिस्ट एसोसिएशन को न केवल व्यावसायिक बल्कि स्वयंसेवी समाजसेवी तथा राष्ट्रसेवी संगठन बनाने का आग्रह किया।

उपाध्यक्ष राहिल भारतीय ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन के प्रत्येक कार्यकर्ता को मनोनयन पत्र सौंपे जाएंगे। सामूहिक रूप से तय किया गया कि केमिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से वर्ष में दो बार वार्षिकोत्सव आयोजित होंगे। उन्होंने राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित रहकर केमिस्ट एसोसिएशन का संचालन करने पर जोर दिया। अभिजीत पॉल ने केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रेम सम्मान और हर संभव सहयोग देने की बात कही।

केमिस्ट एसोसिएशन के जगन्नाथ संजीव कुमार नीरज सैनी कुंवर पाल सिंह शहजाद मनोज गुप्ता समय सिंह सलीम नदीम चौधरी सर्वेंद्र सुरेश शाहनवाज आलम गुफरान हेमंत वार्ष्णेय आदि अनेक कार्यकतार्ओं ने सामूहिक संकल्प लिया कि अपने संगठन से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ उसके दुख सुख में साथ दिया जाएगा। अन्याय शोषण का मिलकर मुकाबला किया जाएगा। और अपने विभागीय तथा प्रशासनिक अधिकारियों के निदेर्शानुसार केमिस्ट एसोसिएशन समाज में उचित और उपयुक्त सम्मानित स्थान प्राप्त करेगी। केमिस्ट एसोसिएशन में वार्षिक सदस्यता शुल्क लेने का भी प्रस्ताव पारित हुआ।

आयोजित बैठक में केमिस्ट एसोसिएशन के अनेक सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए माह में दो बार बैठक करने का जोर दिया और जनपद स्तर पर संगठन की शाखाएं खोलने का प्रस्ताव भी सर्व सहमति से पास हुआ। बैठक की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश वार्ष्णेय ने की तथा संचालन संगठन मंत्री अंकुश त्यागी ने किया।

स्थायी सुख, शांति,और समृद्धि के लिए बुजुर्गों का सम्मान जरूरी : पूर्व मेयर सावित्री वार्ष्णेय

संभल । जिस परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता उस परिवार में सुख, संतुष्टि और स्वाभिमान नहीं आ सकता। हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं। उन्हें सहेजने की जरूरत है। यदि हम परिवार में स्थायी सुख, शांति और समृध्दि चाहते हैं तो परिवार में बुजुर्गों का सम्मान करें। यह उदगार वार्ष्णेय सभा संभल द्वारा वार्ष्णेय समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, वृद्धजन एवं चारधाम द्वादश ज्योतिलिंग दर्शन पूर्ण करने वाले तीर्थयात्रियों सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अलीगढ़ की पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय ने कही

सरायतरीन स्थित वार्ष्णेय सभा संभल द्वारा बी.ड़ी.इंटर कॉलेज प्रतिभावान छात्र छात्राओं, वृद्धजन एवं चारधाम द्वादश ज्योतिलिंग दर्शन पूर्ण करने वाले तीर्थयात्रियों के सम्मान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलीगढ़ की पूर्व मेयर सावित्री वार्ष्णेय ने कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मानव विकास: शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है।

अखिल भारतीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि वार्ष्णेय समाज शिक्षा,उद्योग,के क्षेत्र में काफी उन्नति कर चुका है लेकिन शिक्षा के स्तर में अभी और विकास की जरूरत है मुंबई के कस्टम ऑफिसर अनिल वार्ष्णेय ने वार्ष्णेय सभा संभल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए निर्यात के क्षेत्र उपलब्धि हासिल करने वाले कमल कौशल वार्ष्णेय,विधि के क्षेत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्रपाल,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ प्रशांत वार्ष्णेय, डॉ गौरव कुमार गुप्ता,समाजसेवा के क्षेत्र में दयानंद गुप्ता,गिरिराज किशोर को सम्मानित किया।

हाईस्कूल,एवं अन्य उच्च कक्षाओं 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले पारस वार्ष्णेय एडवोकेट,आयुषी,वंश,पर्व, स्पर्श,सार्थक, सूर्यांश,कोमल,कशिश,यश आर्य, वर्षा, शिखर वार्ष्णेय,राहुल वार्ष्णेय को सम्मानित किया गया । वृद्धजनों में 80 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त करने चंद्रपाल भट्ठे वाले,विमला देवी,रामावती,ओमवती, रामचंद्र,उर्मिला, राजेश्वरी,कुसुम आदि को सम्मानित किया गया।

चारधाम,द्वादशज्योतिलिंग दर्शन पूर्ण करने तीर्थयात्री रमाशंकर वार्ष्णेय,देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट,सुशील वार्ष्णेय, पारस वार्ष्णेय,अंजू वार्ष्णेय, परमानन्द गुप्ता, धनेश्वरी वार्ष्णेय,ओमवती देवी,उमेश सर्राफ,सुधा रानी,निर्दोष आढ़ती,सरोज,विमला देवी,को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य बारहसैनी महा सभा के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता,दुर्गेश वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय,विनय वार्ष्णेय,कृष्ण कुमार गुप्ता,महावीर प्रसाद,त्रिभुवन सर्राफ,विष्णु आर्य,नितिन प्रकाश,सोनू गुप्ता एडवोकेट,सुमित श्याम,मनीष सर्राफ,नवरत्न सर्राफ,पुनीत सर्राफ,अनुज आर्य,विपिन सर्राफ,दीपक सर्राफ,शोभित वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय,लव आर्य,कौशल वार्ष्णेय,विशाल आर्य,करुणा वार्ष्णेय,प्रभा आर्य, धनेश्वरी वार्ष्णेय,अंजू वार्ष्णेय,पायल वार्ष्णेय,रश्मि वार्ष्णेय 'पवन' शिखा वार्ष्णेय,सोनल आर्या,मोनिका वार्ष्णेय, प्रीति प्रतीक, शिल्पी वार्ष्णेय,आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जगत आर्य व संचालन देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने किया ।

23 वर्ष की उम्र में चार धाम, द्वादश ज्योतिलिंग दर्शन पूर्ण करने वाले पारस वार्ष्णेय एडवोकेट कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बन गए अपना तीर्थयात्री के रूप में सम्मान प्राप्त करने वाले पारस वार्ष्णेय ने बताया कि उनके पिता देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट तीर्थ यात्रा करने,एवं प्रकृति को पास से अनुभव करने का काफी शौक है चूंकि मैं अध्ययन करने के साथ साथ पिता के साथ यात्रा पर जाता है इससे मुझे भी तीर्थयात्राये करने का अवसर प्राप्त हुआ।

*अरण्यकाण्ड एवं किष्किंधा काण्ड ज्ञान प्रतियोगिता" के परिणाम की घोषणा*

संभल- 'श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी' के तत्वावधान में अक्टूबर में संपन्न हुई "अरण्यकाण्ड एवं किष्किंधा काण्ड ज्ञान प्रतियोगिता" के परिणाम की घोषणा और "पुरस्कार वितरण समारोह" आज महाजन मौहल्ला स्थित लाला सोहनलाल सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवम् माल्यार्पण किया गया तथा वन्दना प्रस्तुत की गई । सभी अतिथियों व सहयोगियों में केन्द्र प्रभारी, पर्यवेक्षक, कक्ष निरीक्षक व परीक्षकों के परिचय व स्वागत- अभिनंदन के पश्चात्त् समिति के प्रबंधक हरीश कठेरिया 'एड.' ने समिति के उद्देश्य एवम् प्रगति आख्या प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम् मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एन. के. बी. जी. की प्रोफेसर डॉ. संगीता गोयल ने कहा कि रामायण की कथा मानक जीवन के लिए अनुकरणीय है एवं आज भी प्रासंगिक है । हमें इसकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए । कार्यक्रम में उपस्थित जहां कवि सुखपाल सिंह गौर ने अपनी ओजपूर्ण स्वर में अपने काव्य पाठ से बच्चों को प्रेरित किया वहीं दूसरी ओर कवयित्री श्रीमती शांति राणा शांति ने अपने शांत एवं गंभीर रस से की कविता पढ़कर सबको कुछ सोचने पर मजबूर किया ।

साथ ही प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कारों के रूप में प्रशस्ति पत्र, व गोल्ड प्लेटिड चांदी के सिक्के प्रदान किये। विजेताओं के प्रथम वर्ग (कक्षा चार से 8) में ए. एम. वर्ल्ड स्कूल की कनक सैनी ने प्रथम, प्रसन्ना मांगलिक ने द्वितीय तथा दीक्षा सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । द्वितीय वर्ग (कक्षा 9 से 12) में सक्षम अग्रवाल प्रथम, विराट सिंह द्वितीय तथा आलोक रस्तोगी तृतीय स्थान पर रहे।

इसके साथ ही उक्त दोनों वर्गों में 12 - 12 सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। सांत्वना पुरस्कारों में हर बच्चे को एक-एक वाल क्लॉक प्रदान की गई । पुरस्कार वितरण आयोजक कृष्ण गोपाल मंगलम् , तुमुल विजय शास्त्री, डॉ संगीता गोयल, अरुण विपिन शर्मा, के.जी. गुप्ता, हरीश कठेरिया, बृज गोपाल गुप्ता, आशा गोस्वामी, ओमप्रराभ अग्रवाल आदि के कर कमलों से संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और समिति को हर प्रकार से सहयोग देने का वचन दिया। डॉक्टर डीके अग्निहोत्री विपिन कुमार गुप्ता, रवि शर्मा और आनंदपाल जी ने व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग किया।अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मंगलम् ने की तथा संचालन डॉ. जयशंकर दुबे ने किया।

इस अवसर पर सुनीता रानी अग्रवाल, शारदा देवी, अभिषेक मांगलिक, अमित सक्सेना, किरण सिंह, चंद्रपाल सिंह, अविनाश गुप्ता, हरिओम कश्यप, पारुल सिंह, दिलीप भगत जी, आरती सिंह, सुनील कुमार आदि के अतिरिक्त संबंधित विद्यालयों से अनेक शिक्षक-शिक्षिकायें और अभिभावक भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के आयोजक कृष्ण गोपाल मंगलम् रहे तथा संयोजन हरीश कठेरिया 'एड.' ने किया।