हजारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय ने मतदान की तैयारियों का किया निरीक्षण।
रिपोर्ट पिंटू कुमार
हजारीबाग जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों (20 बरकट्ठा,21 बरही,25 हजारीबाग) में13 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय ने आज विनोबा भावे विश्वविद्यालय से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों के रूट मैप, ईवीएम और अन्य मतदान सामग्री के वितरण की प्रक्रियाओं की समीक्षा की।
उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, मटेरियल डिस्पैच सेंटर और चुनाव से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि डिस्पैच सेंटर में ईवीएम और मतदान सामग्री को बूथवार व्यवस्थित किया गया है ताकि पोलिंग पार्टियों को उन्हें समय पर और सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि वे नियुक्ति पत्र और अन्य सामग्रियों का वितरण सरलता से करें।उपायुक्त ने मतदान कर्मियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि जिले की स्वस्थ परंपरा के अनुसार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के प्रति प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने मतदाताओं से13 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
इस बार मतदान प्रक्रिया में नियुक्त सभी कर्मियों से निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई है।इसके साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी निगरानी भी होगी।
Nov 13 2024, 12:20