लालू-राबड़ी और परिवार से दूर तेजस्वी ने मनाया जन्मदिन, गया के एक होटल में हैप्पी बर्थ डे टू यू का म्यूजिक और कटा केक
गया. लालू-राबड़ी और अपने परिवार से दूर रहकर पूर्व डिप्टी सीएम व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने गया में जन्मदिन मनाया. रात 12 बजते ही उनके जन्म दिन का केक कटा, हैप्पी बर्थडे टू यू गूंजा. इस मौके पर कुछ नेता और कार्यकर्ता ही शामिल हुए. खुशनुमा अंदाज में तेजस्वी ने अपना जन्मदिन मनाया.
रात 12 बजते ही तेजस्वी यादव के जन्मदिन का कटा केक
रात 12 बजते ही तेजस्वी यादव के जन्मदिन की केक कटा. हैप्पी बर्थडे टू यू के म्यूजिक केे बीच उन्हें जन्मदिन की बधाइयां मिली. हालांकि, इसके बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, राज्यसभा सांसद संजय यादव, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा के अलावे अन्य कुछ नेता और कार्यकर्ता ही मौजूद थे. तेजस्वी यादव का 35वां जन्मदिन पूरे खुशनुमा माहौल में मनाया गया. तेजस्वी यादव ने मौजूद सभी नेताओं -कार्यकर्ताओं को खुद केक भी खिलाया.
लालू- राबड़ी और परिवार से दूर रहकर मनाया जन्मदिन
इन दिनों बिहार विधानसभा उपचुनाव का चुनावी प्रचार चल रहा है. इसके बीच तेजस्वी यादव चुनावी दौरे पर हैं. वे शुक्रवार से ही गया में है. ऐसे में जब ये पटना को नहीं लौटे, तो उन्होंने अपना जन्मदिन गया में ही सेलिब्रेट किया. राजद सुप्रीमो अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी, पत्नी, प्यारी बेटी से दूर तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन गया में मनाया. गया के एक होटल में तेजस्वी यादव का 35वां जन्मदिन मना. इस मौके पर न सिर्फ एक दूसरे को केक खिलाया, बल्कि मौजूद नेताओं कार्यकताओं ने तेजस्वी यादव को केक का टीका भी लगाया और मस्ती करते दिखे. पूरे मस्ती भरे वातावरण में तेजस्वी यादव का 35 वां जन्मदिन मनाया गया.
बेलागंज में चुनावी रैली को किया था संबोधित
जानकारी हो, कि शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बेलागंज में चुनावी रैली की थी. चुनावी रैली के बाद गया में ही रात्रि विश्राम का प्रोग्राम रहा. जिस होटल में वे रूके, वहीं उनका बर्थडे मना. इस मौके पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव आदि मौजूद थे.
हैप्पी बर्थडे का म्यूजिक बजा और तेजस्वी ने काटा केक
रात्रि 12:00 बजते ही जब तारीख बदली, तो तेजस्वी यादव जिस कमरे में रुके थे, वहां पहले से ही केेक तैयार था. वहां हैप्पी बर्थडे टू यू का म्यूजिक बजा और फिर तेजस्वी यादव वहां पहुंचे. तेजस्वी यादव ने केक काटा और अपना जन्मदिन मनाया.
11 को समाप्त हो जाएगा चुनाव प्रचार
11 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. बिहार विधानसभा के चार सीटों के उप चुनाव होने हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के पास पटना वापस लौटने का समय नहीं था. यही वजह रही, कि परिवार से दूर रहकर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया. गया के होटल में ही उनका जन्मदिन मनाया गया. चुनावी प्रचार में सरगर्मी से तेजस्वी यादव जुटे हैं और अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. यही वजह है, कि उन्होंने गया में अपना जन्मदिन मनाया. तेजस्वी का लगातार चुनाव प्रचार दूसरे दलों के नेताओं के लिए सर दर्द बना हुआ है. तेजस्वी की उपस्थिति से राजनीति उलट फेर की संभावना मजबूत होती है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Nov 11 2024, 19:43