बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिन-दहाड़े फिल्मी स्टाइल में लैब टेक्नीशियन को मारी गोली
डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नही रह गया है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात की खबर आना आम बात हो गया है। ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है। जहां अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल मे दिन-दहाड़े बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
![]()
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव में बेखौफ अपराधियों ने घर से निकले लैब टेक्नीशियन के सिर में गोली मार दी। घटना सिर में गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में लैब टेक्नीशियन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जख्मी लैब टेक्नीशियन का नाम राजीव कुमार है, जो उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा रोड भगवानपुर गांव निवासी रमेश यादव के पुत्र हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह राजीव कुमार अपने घर से मीरगंज में लैब सेंटर जाने के लिए निकले थे। उसी दौरान बाइक सवार अपराधियो ने रास्ते में हरखौली गांव के अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक गोली सिर में लग गयी है, जिससे मौके पर ही बेहोश होकर राजीव कुमार गिर पड़े।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उन्हें मरा समझकर छोड़ दिया और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की वजह क्या है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। वहीं, दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है। परिजनों में अनहोनी की आशंका को लेकर कोहराम मचा हुआ है।













डेस्क : बिहार एसटीएफ को फिर एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसटीएफ की टीम पटना जिले के टॉप-10 कुख्यात वांछित अपराधियों में शामिल रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया है।
Nov 11 2024, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.0k