हजारीबाग में खंडेलवाल वैश्य पंचायत का भव्य अन्नकूट सह दीपावली मिलन समारोह।
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
खंडेलवाल वैश्य पंचायत ने रविवार को अतिथि भवन के सभागार में अन्नकूट सह दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का आरंभ विधिवत दीप प्रज्वलन से हुआ, जो इस समारोह का प्रतीक बन गया। संचालन पवन रावत खण्डेलवाल और रूपा वैद्य ने किया।पंचायत द्वारा सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।
साथ ही, बच्चों को उनकी शैक्षिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए प्रोत्साहित किया गया। समारोह में बच्चों ने नृत्य, नाटक और गायन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।इस मौके पर रानी सती दादी जी का जन्मोत्सव भी श्रद्धा के साथ मनाया गया और उनकी आरती की गई। अंत में, सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे बच्चों में खुशियों की लहर दौड़ गई।
समाज के संरक्षक नरेश वैध ने सभी का सहयोग सराहते हुए कहा कि यह आयोजन हमारी परंपरा और एकता का प्रतीक है। अध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल ने कहा कि इस उत्सव से भविष्य पीढ़ियों को हमारी परंपराओं से जोड़ा जा सकेगा। सचिव पवन रावत खण्डेलवाल ने समाज के प्रति जिम्मेदारियों का उल्लेख करते हुए कहा कि समारोह का उद्देश्य सभी का जुड़ाव और सम्मान है।
Nov 10 2024, 19:38