हजारीबाग में गोपाष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर भव्य महा आरती का आयोजन
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग में गोपाष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर, हजारीबाग यूथ विंग ने कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाला परिसर में एक भव्य महा आरती का आयोजन किया। इस धार्मिक समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौमाता की सेवा एवं आराधना में भाग लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य गौ सेवा और भारतीय परंपराओं के प्रति जागरूकता फैलाना था।कार्यक्रम की शुरुआत पुजन और मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिसमें चार प्रमुख पुजारियों ने अपनी उपस्थिति से महा आरती को प्रोत्साहित किया।
आरती के दौरान पूरा गौशाला परिसर भक्ति में डूबा रहा। श्रद्धालुओं ने श्रदधा भाव के साथ गौमाता को चोकर, गुड़ और पौष्टिक आहार अर्पित किए।इस आयोजन की सराहना करते हुए, गौशाला समिति ने हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों को सम्मानित किया।
समिति के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि गौ माता हमारे जीवन का आधार हैं और उनकी सेवा से आध्यात्मिक संतोष प्राप्त होता है।
सचिव श्रद्धानंद सिंह ने भी कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त की, यह कहते हुए कि इससे युवा पीढ़ी का समाज के प्रति जुड़ाव बढ़ता है। सभी ने मिलकर गौमाता की जयकार लगाई, जिससे कार्यक्रम का समापन हुआ।
Nov 09 2024, 19:23