हजारीबाग के निर्दलीय उम्मीदवार हर्ष अजमेरा ने 'आधुनिक हजारीबाग' का संकल्प पत्र किया जारी
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग में निर्दलीय उम्मीदवार हर्ष अजमेरा ने सदर विधानसभा क्षेत्र से 'आधुनिक हजारीबाग' का संकल्प पत्र शुक्रवार को जारी किया।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में, उन्होंने हजारीबाग के विकास के लिए10 प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता दी। अजमेरा का मानना है कि उनका राजनीति में प्रवेश समाजसेवा और सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से है।संकल्प पत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, शिक्षा सुधार, पेयजल संकट का समाधान और24 घंटे बिजली की उपलब्धता जैसे मुद्दे शामिल हैं।
उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन और मोबाइल ऐप की शुरुआत की योजना बताई। इसके अतिरिक्त, सीसीटीवी निगरानी, सैल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप, और किसानों का सशक्तिकरण भी उनके एजेंडे में है।पर्यावरण संरक्षण के लिए जल स्रोतों का पुनरुद्धार और हर गांव में1000 पेड़ लगाने का अभियान चलाने की बात भी की गई।
अजमेरा ने जनता से अपील की कि वे13 नवंबर को ईवीएम के क्रमांक संख्या23 पर बटन दबाकर उनका समर्थन करें। उन्होंने कहा, "मेरा उद्देश्य हजारीबाग को भयमुक्त और विकसित शहर बनाना है, जहां हर नागरिक का सम्मान हो।" उनके प्रयासों से हजारीबाग परिवर्तन की राह पर है।
Nov 08 2024, 19:37