हजारीबाग:सांसद मनीष जायसवाल एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने किया चुनावी घोषणा पत्र जारी।
रिपोर्टर पिंटू कुमार ।
हजारीबाग:- सांसद मनीष जायसवाल और भाजपा के सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने जन कल्याण योजनाओं को लागू करने की घोषणा की और मतदाताओं से समर्थन मांगा।
प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यदि उन्हें आशीर्वाद मिला, तो वह सदर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर को बदलकर इसे झारखंड का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे।
घोषणा पत्र में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख किया गया है।24×7 हेल्पलाइन के जरिए नागरिकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल को राज्य का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बनाने का वादा किया गया। इसके साथ, सदर और प्रखंड स्तर के अस्पतालों का आधुनिकीकरण कर सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल सेंटर में तब्दील किया जाएगा।
सड़क परिवहन के आधार पर, रिंग रोड का निर्माण प्राथमिकता के रूप में किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ा जा सके। पंचायत स्तर पर पुस्तकालय और ई-लर्निंग सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिससे युवाओं को बेहतर अवसर मिल सके।प्रदीप प्रसाद ने पारदर्शिता के साथ विधायक मद का उपयोग करने का वचन दिया।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की निगरानी पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाएगी, जिससे क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उदयभान नारायण सिंह, नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विवेक वरियार और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। सभी ने चुनावी घोषणा पत्र को सकारात्मक कदम बताया और मतदाताओं से सहयोग की अपील की।
Nov 08 2024, 17:04