हजारीबाग:चौपारण थाना में बड़ा नशा व्यापार मामला आया सामने
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग:- हज़ारीबाग़ के पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि 07 नवंबर 2024 को चौपारण थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर वाहन में भारी मात्रा में अवैध अफीम के मामले का खुलासा किया है।
खुफिया सूचना के आधार पर, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश की अगुवाई में पुलिस टीम ने जीटी रोड पर वाहनों की सघन जांच शुरू की।जांच के दौरान, फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या PB-11DC-8302 के चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया।
वाहन की गहन जांच में पुलिस ने सीट के नीचे5 पैकेट और विशेष बॉक्स से16 पैकेट अफीम बरामद की, जिसका कुल वजन48.184 किलोग्राम है। अफीम की estimated कीमत लगभग2 करोड़40 लाख92 हजार रुपये है।पुलिस ने जब चालक से वैध कागजात मांगे, तो उसने उन्हें प्रस्तुत नहीं किया और पूछताछ में बताया कि वह खूँटी जिले से अफीम लाकर पंजाब और हरियाणा में सप्लाई करने का काम करता है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके रांची स्थित आवास पर छापेमारी की, जहां से29 लाख03 हजार180 रुपये नकद, एक क्रेटा कार, एक बुलेट बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस अब इस मामले में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह की तलाश कर रही है, और खूँटी, पंजाब एवं हरियाणा में छापेमारी की जा रही है। अपराधी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी है।
Nov 08 2024, 15:40