प्राथमिक विद्यालय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न
बलरामपुर। ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बेसिक 2024 विकासखंड बलरामपुर की स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर,विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामचंद्र मौर्य,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर के प्रतिनिधि डी पी सिंह बैस के द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर बच्चों को मार्च पास्ट की सलामी देकर किया गया।
मुख्य अतिथि के सामने 100 मीटर बालक बालिका की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें निम्न बच्चों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया l उद्घाटन के समय बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर एवं समापन में प्राचार्य एम एल के कॉलेज जनार्दन पांडेय द्वारा प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर ग्रामीण श्री अशोक कुमार पाठक जी ने खेल के बारे में बताया की बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना जरूरी है। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की सभी बच्चे कौन-कौन सा खेल पसंद करते हैं इस पर सभी बच्चों ने बताया खो-खो,कबड्डी,दौड़,सर ने बताया बच्चों खूब खेलो और साथ-साथ पढ़ाई करो इस अवसर पर सरस्वती वंदना जूनियर हाई स्कूल खगईजोत की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत जूनियर हाई स्कूल खगईजोत बलरामपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर हाई स्कूल गैजहवा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्रा एवं तान्या बाजपेई द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी अजय प्रताप सिंह,मंगल देव मिश्रा,अशोक कुमार उपाध्याय,पंकज कुमार पांडे,सुशील कुमार सिंह,राकेश कुमार मिश्रा,विजय मिश्रा,अटेवा संघ के जिला अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे। जिला व्यायाम शिक्षक राधा मोहन पांडे,सहायक व्यायाम शिक्षक सुदीप श्रीवास्तव,रिशु पांडे,तान्या बाजपेई,सिद्धनाथ पांडे,सुदीप सिंह,उमेश त्रिपाठी,अतिन खन्ना,सौरभ सिंह ने आए हुए अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर समाज सेवी गोपी नेता उपस्थित रहे।
खेल अनुदेशक अमित कश्यप,प्रजल दीक्षित,अर्जुन सिंह,वैभव ओझा,अमित सोनी,अकील अहमद,ने बच्चों को खेल खिलाने में पूरा सहयोग किया तथा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समापन अवसर पर प्राचार्य जनार्दन पांडे जी का बुके देकर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पाठक द्वारा स्वागत किया गया l प्राचार्य ने विजई खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा उनको प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया l
Nov 07 2024, 17:54