/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *लुटेरो ने भारतीपुर निवासी सुरेश सोनी को अपना निशाना बनाया, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी* sultanpur
*लुटेरो ने भारतीपुर निवासी सुरेश सोनी को अपना निशाना बनाया, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
सुल्तानपुर गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के बाबूगंज बाजार में सुरेश सोनी ज्वेलर्स को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। आज वह बुधवार देर शाम दुकान बंद करके अपने घर भरथीपुर जा रहा था। रास्ते में कार सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने सुरेश को पिस्तौल की बट से घायल कर दिया और सारा माल लूटकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीद्र त्रिपाठी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व क्षेत्राधिकार जयसिंहपुर रमेश कुमार से फोन द्वारा वार्तालाप की। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे।
*कुड़वार ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद बालक्रीड़ा प्रतियोगिता*
सुल्तानपुर,कुड़वार ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग कर दिया।खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह के संयोजन में चल रही प्रतियोगिय में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित किया गया। उसके हरी झंडी दिखाकर दौड़ स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने मेडल देकर सम्मानित किया।बी एस ए के सम्मुख बच्चों ने योगासन और एकांकी का प्रदर्शन किया। इस मौके प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान,मंत्री बृजेश मिश्र,रणधीर सिंह,जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव मंत्री तौहीद अहमद कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, शिक्षामित्र संगठन के प्रदीप यादव मृदुल तिवारी आदि मौजूद रहे। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन लईक अहमद और दिनेश तिवारी ने किया ।
*ट्रैफिक में फंसे होने से जा सकती हैं मरीज की जान*
*एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान*

कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा कटका खानपुर क्षेत्र के अंतर्गत एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अगुवाई कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजनी शर्मा ने किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में द्वारिकागंज के चौकी प्रभारी शैलेश प्रताप सिंह ने कहा कई बार ट्रैफिक में फंसने की वजह से लोग एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं देते हैं। अगर एंबुलेंस में कोई ऐसा मरीज मौजूद है, जो कंडीशन सीरियस है और सही समय पर इलाज ना मिलने की वजह से उसकी मौत हो सकती है। ऐसी स्थिति में रास्ता नहीं देने वाले व्यक्ति को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं अगर ऐसी स्थिति में मरीज की रास्ते में ही मौत हो जाती है तो रास्ता नहीं देने वाले व्यक्ति को जेल हो सकती है।विशिष्ट अतिथि में प्रधान प्रतिनिधि कटका खानपुर के सुभाष सिंह ने कटका क्लब के एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान की सराहना कि।मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षक साहित्यकार सर्वेशकांत वर्मा ने बताया कि सड़कों पर अक्सर साइरन बजाती एंबुलेंस को तेजी से जाते हुआ आपने देखा होगा। एंबुलेंस में साइरन बजाने की पीछे की वजह यह है कि सड़क पर आगे खड़े वाहन को पता चल जाए कि एंबुलेंस आ रही है और उसे रास्ता देना है। एंबुलेंस में बैठकर अस्पताल जाने वाले ज्यादातर मरीजों की हालत गंभीर होती है। इसलिए उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी होता है। कार्यक्रम का संचालन महिला टीम की महामंत्री गुलफुल बेगम ने किया। आए अतिथियों के प्रति कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित शिव कुमार यादव प्रधान कोहड़ा,सूरज विश्वास, जाहिर खान, सत्य प्रकाश मिश्र, अंकित मौर्य,बृजेन्द्र मिश्र, त्रिभुवन नारायण सिंह,कुंती यादव, आशा मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहें।
*धर्मराज और विजय हत्याकांड का आरोपी 15000 का इनामियां बदमाश गिरफ्तार भेजा गया जेल*
सुल्तानपुर,अखंडनगर थाना क्षेत्र के मरूई किशुनदासपुर गांव में करीब एक साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी और 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। मरुई गांव के किसान धर्मराज मौर्य और दूसरे मजरे राजभर बस्ती के विजय कुमार राजभर की तीन जुलाई 2023 की रात 11 बजे गोली मारकर हत्या दी गई थी। इससे पहले वर्ष 2013 में ग्राम मरूई किशुनदासपुर में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें राजमन राजभर घायल हो गए थे। बाद में उनकी मौत हो गई थी। इस मारपीट में तीन जुलाई को मारे गए विजय राजभर को भी आरोपी बनाया गया था।
*कमल सरोवर पर लाखों खर्च के बाद भगवान श्री राम भूले भटके लोगों के आने का कर रहे हैं इंतजार*
सफेदपोश नेताओं द्वारा कमल सरोवर का निर्माण कराकर शासन प्रशासन ने वाहवाही तो खूब लूटी, लेकिन आज उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं? यहां अव्यवस्थाओं का अब बोलबाला है। इस कमल सरोवर की अब केवल चर्चा फाइलों तक ही सीमित रह गई। जिसका उद्घाटन और फीता काटने के लिए नेता पहुंचे हुए थे आज वही कमल सरोवर अपनी ही दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। जबकि सीडीओ का ड्रीम प्रोजेक्ट कमल सरोवर था। जिसका उद्घाटन करने स्वयं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पधारे हुए थे। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कमल सरोवर में सुविधाएं मुहैया कराने को कौन कहे,अब वहां सुविधाएं कम असुविधाएं ज्यादा हैं। आसपास के अलावा दूरदराज से आने वाले पर्यटक कमल सरोवर में पहुंच कर आनंद उठाने का सपना था।,लेकिन वहां पहुंचकर आनंद उठाने की बात कौन कहे,अब वहां केवल सपना ही रह गया है। आखिर सरकार की इन योजनाओं पर जिला प्रशासन क्यों हो जाता है बेपरवाह,क्या केवल फोटो सेशन तक ही सीमित रह जाती है सरकार की यह योजनाएं,आखिर उद्घाटन के बाद क्यों नहीं देते अधिकारी इस पर ध्यान? कमल सरोवर का निर्माण होने से कई लोगों को भले ही रोजगार मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे लोग। वह भी उन लोगों का सपना चूर चूर हो गया। इस कमल सरोवर में चार नौकाएं और कमल के फूल लगाए गए थे जो अब कहीं दिखता ही नहीं। वहां लगाए गए कर्मचारी कई महीने से वेतन नही पाने से वह भी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए थे। जो अब यहां कोई दिखाई नहीं देता। सुनने में यह आया कि कमल सरोवर में केवल अब जानवर ही दिखाई देते है....
*सीताकुण्ड घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर,प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग अमित सिंह के निर्देशन में जिला परियोजना अधिकारी डी.जी.सी. अभिनन्दन प्रताप द्वारा सीताकुण्ड घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कालेज,सुलतानपुर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा सीताकुण्ड घाट पर रंगोली बनायी गयी। इस अवसर पर सीताकुण्ड घाट पर भजन संध्या, प्रवचन, गोमती आरती एवं 2600 दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम में गोमती मित्र मण्डल अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह द्वारा गोमती नदी में किसी भी प्रकार के आस्था के फूल, पालीथीन आदि न डालने आग्रह किया गया। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग ने गंगा उत्सव कार्यक्रम के महत्व एवं मनाये जाने के कारण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद,सुलतानपुर,गोमती मित्र मण्डल सदस्य,क्षे0व0अ0 सुलतानपुर,उ0क्षे0व0अ0 लम्भुआ एवं सदर,जे0आर0एफ0 एवं वन विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
*चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा नहाय खाय के साथ आज से होगा शुरू*
सुल्तानपुर,सूर्य की उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय के साथ आज से शुरू होगा। पर्व को लेकर गोमती नदी के किनारे सीताकुंड घाट पर तैयारियां तेज पूर्ण हो चुकी हैं। स्वर्णकार समाज के लोगों ने छठ पूजा के लिए घाट पर पिंडी बनाने का कार्य पूर्ण कर अंतिम रूप देने में लगे।दो दिनों तक सीताकुंड धाम पर छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ होगी। पर्व को लेकर आदि गंगा गोमती के किनारे सीताकुंड घाट पर तैयारियां पूर्ण हो गईं हैं। बुधवार को खरना होगा। बृहस्पतिवार को शहर के सीताकुंड घाट पर आदि गंगा गोमती नदी में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और फिर शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय पर्व का समापन होगा।
*थाने में अनशन पर बैठे किसान नेता की हालत बिगड़ी,पुलिस विभाग में मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर,भारतीय किसान यूनियन हिंद गुट के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह के खिलाफ एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह कोतवाली परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अनशन के तीसरे दिन उनकी हालत और बिगड़ गई। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉ धर्मराज सरोज ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो यह अचेत हो सकते हैं तथा स्वास्थ्य और बिगाड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हमने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है। उधर, किसान नेता सिंह ने कहा कि हम अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के हित की लड़ाई हमेशा लड़े हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। पुलिस को हमारे ऊपर जितना जुल्म करना है कर ले। बिना जांच पड़ताल के हमारे ऊपर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
*श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर में कायस्थ समाज द्वारा कलम दवात पूजन के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई गई*
सुलतानपुर,रविवार को यमद्वितीया/कलम पूजन के शुभ अवसर पर सीताकुंड घाट स्थित आदि गंगा माँ गोमती नदी के पावन तट पर स्थित श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर में कायस्थ समाज द्वारा कलम दवात पूजन के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रत्येक वर्ष दीपावली के बाद यम द्वितीया के दिन श्री चित्रगुप्त भगवान जी की पूजा की जाती है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर के संस्थापक बाबा श्री गोपालदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में श्री चित्रगुप्त भगवान की कथा,पूजा अर्चना के साथ चित्रांश बंधुओं द्वारा सामूहिक रूप से हवन किया गया। जिसमें कायस्थ बंधु सप्तनीक व अपने परिवार के साथ शामिल हुए। श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा के मुख्य यजमान के रूप में श्री जतिन सिन्हा और उनकी पत्नी अंकिता सिन्हा ने कथा,पूजा के साथ हवन किया। कायस्थ बंधुओं द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सर्व धर्म समभाव की एक मिशाल पेश करता है। हवन पूजन और चित्रगुप्त भगवान की महाआरती के बाद कायस्थ समाज के बच्चों द्वारा राजवीर श्रीवास्तव के संचालन में देवांशी श्रीवास्तव द्वारा गणेश वंदना, जिज्ञासा श्रीवास्तव,भूमि श्रीवास्तव, इशिका श्रीवास्तव,अवनी श्रीवास्तव, पावनी श्रीवास्तव द्वारा गणेश अथर्वशीर्ष की प्रस्तुति की गई और इसके साथ अन्य बच्चों ने भी रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कलम पूजन व श्री चित्रगुप्त की जयंती के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल,गोमती मित्र मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता श्री रुद्र प्रताप सिंह "मदन"अंकुरण फाउंडेशन के अभिषेक सिंह,आदित्य अग्रहरि, वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव,वरिष्ठ समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह,सभासद रमेश सिंह टिन्नू ,सभासद अरुण तिवारी, भगवानपुर ग्राम प्रधान अनंतराम चौरसिया, कुड़वार ग्राम प्रधान अमित सिंह,वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रमाशंकर मिश्रा,समाजसेवी नीरव पाण्डेय,श्री खाटू श्याम मंडल के प्रवीण भालोटिया,भारत विकास परिषद कुशभवनपुर शाखा के प्रवीण अग्रवाल पिंटू,आलोक कनोडिया समेत अन्य ज़िले के गणमान्यों के साथ सभी वर्गों के सम्मानित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण और मंदिर से जुड़ी भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा एडवोकेट सुधांशु श्रीवास्तव के सानिध्य में संदीप कुमार श्रीवास्तव ने समस्त जन के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर चित्रगुप्त धाम के वरिष्ठ सदस्य शशि सिन्हा द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप श्रीवास्तव,ओपी श्रीवास्तव,राजू खरे, दिनकर श्रीवास्तव,नितिन श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव,डाक्टर आशुतोष, मुकुल श्रीवास्तव,कौशलेंद्र,संजय, संतोष खरे,मनोज,गगन आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। दिनकर श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी श्री चित्रगुप्त धाम, सीताकुंड (कुशभवनपुर),सुलतानपुर Mob: 9919122033
*ना करें नदियों का नुकसान गोमती मित्रों ने किया निवेदन करके श्रमदान*

सुल्तानपुर,गोमती मित्रों के लिए रविवार का साप्ताहिक श्रमदान बहुत ज्यादा थकाऊ साबित हुआ कारण दिवाली में पूजन के बाद लोगों नें पिछले वर्ष की प्रतिमा व अवशेष पूजन सामग्री को मां गोमती के तट पर छोड़ दिया,स्थिति इतनी भयावह थी की नदी का पूरा तट तो भरा ही हुआ था नदी के अंदर से गोमती मित्रों ने कम से कम दो कुंतल कचरा निकाला और यह स्थिति ना नदियों की सेहत के लिए ठीक है ना ही नदियों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए लेकिन अफसोस गोमती मित्र मंडल की लगातार अपील के बाद भी लोग जागरुक नहीं हो पा रहे हैं,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि अगर स्थिति यही रही तो गोमती नदी के अस्तित्व को बचाना मुश्किल हो जाएगा, उपस्थित गोमती मित्र भी स्थिति को देखकर बहुत पीड़ा में थे और भारी मन से श्रमदान करने के बाद सभी ने शाम को होने वाली आरती की तैयारी की और बड़े ही बोझिल मन से धाम से बाहर निकल गये,, श्रमदान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,मुन्ना सोनी,संत कुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,महेश प्रताप,अजय प्रताप सिंह, सोनू सिंह,मुन्ना पाठक,राजेंद्र शर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,आलोक तिवारी,अनुज प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,रामकुमार मौर्य,आयुष,अभय, लड्डू,दीपू,सिंघम,राजन आदि उपस्थित रहे।