योगी आदित्यनाथ ने हजारीबाग में जनसभा में भाजपा प्रत्याशियों को किया समर्थन
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़कागांव, हजारीबाग में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों, प्रदीप प्रसाद और रोशन लाल चौधरी, का समर्थन करने की अपील की और कहा, बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।
जनसभा में सांसद मनीष जायसवाल ने भी उपस्थित लोगों से कमल चिन्ह पर बटन दबाकर प्रदीप प्रसाद और रोशन लाल चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।
प्रदीप प्रसाद ने मंच पर कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ठगबंधन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने झारखंडियों को ठगने का काम किया है और युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है।
प्रदीप प्रसाद ने यह विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हजारीबाग में कमल का फूल जरूर खिलेगा। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा, जो कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है।
Nov 06 2024, 17:56