छठ घाट की सफाई के दौरान भीषण हादसा : एक ही परिवार के छह लोग गंगा डूबे, 3 की मौत
डेस्क : आज छठ के पहले दिन बिहार के भागलपुर जिले से एक बडी घटना सामने आई है। जहां बड़ी मोहनपुर घाट पर छठ पूजा की तैयारियों के दौरान हुए दर्दनाक हादसा हुआ है। छठ घाट की सफाई के दौरान एक ही परिवार के छह लोग गंगा नदी में डूब गए। जिनमें तीन की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक का लहर व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी पीड़ित घाट की सफाई में लगे हुए थे। इस दौरान एक व्यक्ति गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में अन्य लोग भी पानी में कूद पड़े, जिससे यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतकों में मौसम कुमारी (15), जीतन कुमार और आशुतोष कुमार शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को गंगा से बरामद कर लिया है।
एसडीपीओ अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे में कुल चार बच्चे डूबे थे। तीन को अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने बताया कि जीतन कुमार अपनी बुआ मौसम कुमारी के घर आया था और दोनों घाट पर सफाई करने गए थे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बड़ी मोहनपुर घाट काफी खतरनाक है और प्रशासन की ओर से यहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इस घाट पर हजारों की संख्या में लोग छठ पूजा के लिए आते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। यह हादसा एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करता है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।








डेस्क : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की आज मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरूआत हो गई। कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय व्रत करने का विधान है। आज मंगलवार को छठ व्रती गंगा नदी में स्नान के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर नहाय-खाय का प्रसाद बनाएंगे। व्रती अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी और आंवले की चटनी आदि का भोग भगवान को लगाकर प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही वे चार दिवसीय महापर्व अनुष्ठान का संकल्प लेंगे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को छठ घाटों पर सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। बीते सोमवार को उन्होंने छठ महापर्व के मद्देनजर जेपी सेतु घाट-दीघा घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बैरिकेडिंग, घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल से छठ महापर्व शुरू हो रहा है। प्रशासन छठ घाटों पर सारी व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहे। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखें। छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही न हो। छठ घाटों तक छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए सुगम व सुरक्षित ट्रैफिक व्यवस्था कराएं ताकि छठ व्रतियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। छठ घाट के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री ने जेपी सेतु घाट-दीघा घाट पर आयोजित गंगा उत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। निरीक्षण के दौरान नगर विकास व आवास मंत्री नितिन नवीन, पटना की मेयर सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. गोपाल सिंह, डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, निगम के आयुक्त अनिमेश परासर मौजूद थे।

Nov 05 2024, 18:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.2k