बलरामपुर में 38 वां श्री रामलीला महोत्सव मनाया गया
बलरामपुर में श्री श्री 108 जय मां दुर्गे रामलीला संकीर्तन समाज चाउर खाता क्षेत्र के अमरहवा गांव बलरामपुर में 38 वाँ श्री रामलीला का मंचन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विनय मिश्रा भाजपा नेता क्षेत्रीय सहसंयोजक अवध क्षेत्र व विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अखिल भारतीय कमलापुरी युवा वैश्य महासभा बलरामपुर,व चंद्र मोहन चौबे,राम सरन पूर्व प्रधान विष्णु मौर्या,भानु तिवारी विनय शुक्ला आदि लोगों को रामलीला के प्रबंधक श्रीराम पांडेय व अध्यक्ष शशिकांन्त त्रिपाठी एडवोकेट प्रधान आदि लोगों ने रामलीला के मंच पर बुलाकर कमेटी के सभी लोंगो ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया व रामलीला मे लक्ष्मण शक्ति मेघनाथ वध,कुंभकरण वध लीला का मंचन किया गया।
प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेकर लक्ष्मण युद्ध भूमि में चलते हैं जहां उनके सामने रावण का बलशाली पुत्र मेघनाथ रणभूमि में खड़ा है दोनों योद्धाओं में भयंकर युद्ध होता है जब मेघनाथ को यह लगता है कि लक्ष्मण को पराजित नहीं कर पाएगा तब वह शक्तिवाण का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है पूरे रामा दल में हाहाकार मच जाता है तत्पश्चात हनुमान लक्ष्मण को लेकर प्रभु श्री राम के पास आते हैं, जहां श्री राम जी लक्ष्मण की दशा को देखकर के विलाप करने लगते हैं और सबसे बुद्धिमान मंत्री जामवंत से लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए उपाय पूछते हैं तब जामवंत यह बताते हैं कि लंका में एक वैद्य हैं जिनका नाम सुषेन है,वही लक्ष्मण के प्राण बचा सकते हैं यह सुनकर तुरंत हनुमान लंका से सुषेन को लेकर आते हैं ।
सुषेन जब लक्ष्मण को देखते हैं तो बताते हैं कि इनके प्राण सिर्फ संजीवनी बूटी से ही बच सकते हैं,जो धौलागिरी पर्वत पर स्थित है यह सुनकर वीर हनुमान संजीवनी बूटी लाने के लिए धौलागिरी पर्वत पर चले जाते हैं,जहां बूटी की पहचान नहीं होने के कारण पूरा पहाड़ ही उठाकर लाते हैं सुषेन संजीवनी बूटी का प्रयोग लक्ष्मण पर करते हैं और लक्ष्मण जीवित हो उठते हैं प्रभु श्री राम लक्ष्मण को गले लगाते हैं और युद्ध की घोषणा करते हैं हर तरफ श्री राम के जयकारे गूंजने लगते हैं देर रात्रि तक दर्शक दीर्घा में उपस्थित दर्शकों ने लीला का आनन्द लिया व कलाकारों का उत्साहवर्धन किया जिसमें रामलीला में राम के पात्र रवि तिवारी,सीता नितेश उपाध्याय,लक्ष्मण राहुल उपाध्याय,हनुमान के पात्र विजय तिवारी,बालि जगदीश उपाध्याय,रावण के पात्र नान बाबू तिवारी,भरत संदीप उपाध्याय,शत्रुघ्न चंद्र प्रकाश तिवारी, विभीषण कृपाराम यादव,परशुराम ओंकार मिश्रा,कैकेयी नैना,मंदोदरी सजनी,सुलोचना काजल,मेघनाद के पात्र विवेक तिवारी,अहिरावण के पात्र पहलवान,मकरध्वज के पात्र प्रियांशु तिवारी आदि ने जीवन्त अभिनय किया।
जिसमें मुख्य अतिथि विनय मिश्रा भाजपा नेता क्षेत्रीय सहसंयोजक अवध क्षेत्र व विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अखिल भारतीय कमलापुरी युवा वैश्य महासभा बलरामपुर,व चंद्र मोहन चौबे,राम सरन पूर्व प्रधान विष्णु मौर्या,भानु तिवारी,विनय शुक्ला व कमेटी के अध्यक्ष शशिकांन्त त्रिपाठी प्रधान एडवोकेट,प्रबंधक श्रीराम पांडेय रानू सिंह,संदीप कुमार तिवारी संचालक नान बाबू तिवारी जनार्दन प्रसाद तिवारी अजय कुमार तिवारी,विजय तिवारी जगदीश उपाध्याय,वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,श्याम सुंदर तिवारी,बृजेंद्र तिवारी,अर्जुन उपाध्याय,श्यामू जायसवाल प्रधान,शोभाराम शुक्ला,भुवनेश्वर तिवारी,माल बाबू तिवारी,अजय मोदनवाल पिंन्टू मोदनवाल आदि कई हजारों की संख्या में श्रध्दालु मौजूद रहे।
Nov 05 2024, 17:42