राजगीर में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: मैंदान पर उतरेंगी भारतीय महिला हॉकी टीम, गया एयरपोर्ट पर DM-SSP ने किया भव्य स्वागत
गया। बिहार के ऐतिहासिक राजगीर में आगामी 11 से 20 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा हो गई है। हॉकी इंडिया ने सोमवार को इस 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें कप्तानी की कमान सलिमा टेटे के हाथों में सौंपी गई है। जबकि नवनीत कौर उप-कप्तान होंगी। भारतीय टीम गया पहुंच चूकी है।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उन्हें शॉल और पगड़ी भेंट की गई। इस मौके पर इंडियन टीम काफी उत्साहित दिखीं टीम के कप्तान सलीम टाइटन ने भरोसा जताया कि हम अपनी धरती पर मैच खेलने जा रहे हैं। इसका मुझे लाभ मिलेगा और मेरी पूरी कोशिश होगी कि एशिया कप हमारी टीम की झोली में हो। पिछले साल रांची में विजेता का ताज अपने नाम करने वाली भारतीय टीम इस बार भी ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। एशियाई महाकुंभ में भारत का मुकाबला ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसी मजबूत टीमों से होगा।
टीम के गोलकीपिंग में अनुभवी सविता और बिचू देवी खारिबम पर भरोसा जताया गया है। वहीं, रक्षा पंक्ति को उदीता, ज्योति, इशिका चौधरी, सुषिला चानू और वैष्णवी विठ्ठल फाल्के संभालेंगी। मिडफील्ड में सलिमा टेटे का साथ देंगे नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो और लालरेमसियामी। फॉरवर्ड लाइन में नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, प्रीति दुबे और ब्यूटी दुंगदुंग से गोलों की उम्मीदें रहेंगी।
कप्तान सलिमा टेटे ने कहा, “पिछली बार की जीत के जोश और एक मजबूत टीम के साथ हम फिर से जीतने का हौसला रखते हैं। इस टूर्नामेंट में हमें अपने खेल और जज्बे का नया आयाम दिखाना है।” उप-कप्तान नवनीत कौर ने कहा, “होम क्राउड के सामने खेलने का अनुभव अद्भुत रहेगा और हम हर मैच को यादगार बनाने के लिए तत्पर हैं।
भारत का पहला मुकाबला मलेशिया के खिलाफ 11 नवंबर को शाम 7:30 बजे होगा, जिसमें टीम अपने अभियान की जोरदार शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी।
Nov 04 2024, 22:05