हजारीबाग:जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने शुरू किया मतदाता सूचना पर्ची वितरण,5 दिन में पूरा करना है कार्य।
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार, जिले में मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप) का वितरण शुरू किया गया है। सभी आर.ओ और ए.आर.ओ को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक मतदाता तक यह पर्ची समय पर पहुँचे।
![]()
मतदान तिथि से 5 दिन पूर्व तक यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य सेट किया गया है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से लागू किया जा रहा है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी इस प्रक्रिया की निगरानी स्वयं कर रही हैं और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण करेंगे और मतदाताओं को आगामी13 और 20 नवंबर को मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
कुल 1866 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ मतदाता सूचना पर्ची के साथ रंगीन वोटर गाइड भी वितरित कर रहे हैं। इस गाइड में ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया तथा भारत निर्वाचन आयोग की सुविधाओं जैसे सक्षम-ईसीआई एप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, नो योर कैन्डिडेट ऐप और सी-विजिल ऐप की जानकारी शामिल है।
इसके साथ ही, पंजीकरण, मतदान, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से मतदान तथा डाक मतपत्र की सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही है। यदि किसी मतदाता को सूचना पर्ची प्राप्त नहीं हुई, तो वे 1950 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

						










 

 
 
 

Nov 04 2024, 11:17
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1.3k