गाजा-बाजा व घोड़ा-ऊंट के साज सज्जा के साथ निकलेगी भगवान चित्रगुप्त की भव्य शोभा यात्रा, कायस्थ महासभा की तैयारी पूरी
गया। भगवान श्री चित्रगुप्त पूजा को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव के आवास पर की गई. इस दौरान समाज से जुड़े कई लोग शामिल हुए, जहां लोगों ने चित्रगुप्त पूजा एवं शोभा यात्रा को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की.
इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अखौरी ओंकारनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कायस्थ समाज के इष्टदेव भगवान चित्रगुप्त की पूजा समारोह 3 नवम्बर को होनी है. शहर के विभिन्न जगहों पर भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापित की जाती है, जहां समाज के लोग पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. इसके बाद अलग-अलग दिन मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होता है. इस बार हमलोगों ने निर्णय लिया है कि आगामी 4 नवंबर को मूर्ति विसर्जन एवं भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
यह शोभायात्रा शहर के आजाद पार्क से निकाली जाएगी, जो विभिन्न चौक-चौराहा से होते हुए विसर्जन स्थल रुक्मिणी तालाब तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज के लोगों से हम आह्वान करते हैं कि उस दिन शोभायात्रा में शामिल होकर चट्टानी एकजुटता का परिचय दें. हजारों की संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल होंगे. गाजे-बाजे, बैंड पार्टी व ऊंट-घोड़ा एवं विभिन्न प्रकार के साज-सज्जा के साथ यह एक आकर्षक शोभायात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा की कायस्थ समाज बुद्धिजीवी समाज माना जाता है, ऐसे में हमलोगों को हमारा हक और अधिकार मिलना चाहिए. आपस में हमलोग एकजुट रहे और अपने समाज के लोगों का ज्यादा से ज्यादा उत्थान करें. यही हमारा उद्देश्य है.
इस मौके पर विशाल रंजन दफतुआर्, महामंत्री बिपिन कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, नवीन बिहारी उर्फ झुन्ना बाबू, राजीव रंजन, सुनील कुमार सिन्हा,राजेश सहाय, अमित श्रीवास्तव, सानू, दिलीप कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी धीरज सिन्हा, राजू सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Nov 03 2024, 10:56