देवघर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मतदाता जागरण अभियान को लेकर दीपोत्सव एवं रंगोली कार्यक्रम।
देवघर:
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मतदाता जागरण अभियान को लेकर दीपोत्सव एवं रंगोली कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम प्रदेश खेल गतिविधि संयोजक गौरव राज के नेतृत्व में किया गया। मौके पर उपस्थित प्रांत सह मंत्री शुभम राय ने कहा कि यह दीपोत्सव कार्यक्रम झारखंड में छाई अंधियारा को दूर करेगा सत प्रतिशत मतदान को लेकर के विद्यार्थी परिषद हर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाती है।
जिला संयोजक प्रशांत शंकर ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसका प्रयास हम सबको करना चाहिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरुण शर्मा ने कहा कि दीपावली के पूर्व संध्या पर इस प्रकार के कार्यक्रम से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने वाले मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास है कार्यकर्ता नीरज कुमार, रंजीत कुमार, सोनू चंद्रवंशी ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहा राजपूत ,मनीषा, खुशबू ,प्रियंका,रंजीत कुमार,सोनु कुमार,निरज राय, सूरज चौधरी, सौरभ सिंह,गौरव झा, ओम झा, तुषार सिंह,अभिषेक कुमार, रंजन कुमार, संदीप चौधरी, आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, अभिमन्यु कुमार, सूरज कुमार, संजीव कुमार, सौरभ कुमार, रोहित कुमार, राकेश कुमार, उज्जवल कुमार, नीरज कुमार, रोशन कुमार, गौरव कुमार, रितिक कुमार, संजय कुमार, नेहा राजपूत, मनीषा, प्रीतम, अंकुर अभिनव मिश्रा, मोहित ,गौरव झा, आनंद कुमार, शुभम यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Oct 31 2024, 08:18