माँ आदिशक्ति की कृपा रहे तो मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं:राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। माँ आदिशक्ति की कृपा रहे तो मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने माँ आदिशक्ति ज्वाला देवी के मन्दिर परिसर में मुख्य पुजारी सूबेदार माली से हथिगन करछना प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने सारीपुर घूरपुर की ओर जा रहे थे और जैसे ही उनकी निगाह माँ आदिशक्ति ज्वाला देवी मन्दिर पर पड़ी त्यों ही जिला मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाकर माँ ज्वाला देवी के दर्शन हेतु उतर गए।
जिला मंत्री माँ आदिशक्ति के बहुत ही बड़े एवं एक अद्वितीय भक्त हैं एवं माँ आदिशक्ति के विभिन्न स्वरुपों पर अनेक स्वरचित संस्कृत श्लोकों का स्वत: ही निर्माण कर रखा है और जिला मंत्री यह बताते हैं कि यह सब रचना माँ आदिशक्ति की कृपा एवं प्रेरणा फलीभूत हुई हैं। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ आदिशक्ति की कृपा रहे तो मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं क्योंकि माँ आदिशक्ति के अद्भुत चमत्कार के आगे इस संसार में किसी की नही चलती।जब जब भी देवों एवं देवताओं पर कोई बड़ा संकट आ जाता है तो वे माँ आदिशक्ति की स्तुति कर उस संकट से निवारण हेतु प्रार्थना करते हैं।
अन्तत: माँ आदिशक्ति अपने तेजस्व चमत्कार से दुष्टों का नाश कर देवों एवं देवताओं के संकट का निवारण करती हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि माँ की ममता का इस जगत में कोई तोल नहीं है,सब सम्पत्ति व्यर्थ है माँ की ममता के आगे इसमें कोई झोल नही है।इस अवसर पर उपस्थित आचार्य प्रकाशानन्द महराज ने कहा कि जिला मंत्री पर माँ आदिशक्ति की कृपा निरन्तर बनी रहती है और जिला मंत्री नित सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलकर वास्तविक मानव जीवन स्वरुप को फलीभूत कर रहे हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,शिवम विश्वकर्मा, भाष्कर विश्वकर्मा एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुतायत श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
Oct 30 2024, 19:40