बदले की भावना में प्रिंसिपल की हुई थी हत्या:भदोही पुलिस ने खंगाले 200 सीसीटीवी, आरोपी के पिता की 27 साल पहले ऐसे ही हुआ था मर्डर
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह के हत्या का आज खुलासा किया गया। हत्या में शामिल मास्टरमाइंड एवं दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्यारोपी ने बताया कि 27 वर्ष पूर्व 1997 में मेरे पिता की हत्या की गई थी। जिसका बदला लेने के लिए हमने रेकी कर प्रिंसिपल की गोली मार कर हत्या की। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
भदोही थाना क्षेत्र के अमिलोरी गांव निवासी योगेंद्र बहादुर सिंह की 21 अक्टूबर को 9:00 बजे बसावनपुर में कार रुकवा कर हत्यारे ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक 5 टीम गठित किया था। गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल करते हुए हत्यारों की पहचान किया। पुलिस हत्यारों की गिरफ्तार में जगह-जगह दबीश दे रही थी कि चकपडौना गांव के सामने सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड व हत्या करने के आरोपी कलीम निवासी फाफामऊ एवं सौरभ सिंह निवासी चिल्ला शिवकुटी प्रयागराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस हत्या में प्रयुक्त टाटा सफारी भी बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर हत्या में शामिल सूटरो की भी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस द्वारा प्रयास जारी है।
1997 में प्रयागराज जनपद के चिल्ला शिवकुटी निवासी अजय बहादुर सिंह की सिंहपुर नहर पुलिया पर गोली मारकर हत्या की गई थी। अजय बहादुर सिंह इंद्र बहादुर सिंह नेशनल में प्रवक्ता के पद पर पदभार ग्रहण करने के लिए आ रहे थे कि रास्ते में हत्या हुई। पिता के हत्या के बाद बदले के भावना में जल रहे बेटे सौरभ सिंह भाड़े के सूटरो के साथ प्रिंसिपल की हत्या करने की साजिश की। सौरभ सिंह प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर के गांव में पहुंचकर रेकी करते हुए 21 अक्टूबर को बसावनपुर गांव के पास गोली मारकर हत्या की। जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन बताया कि प्रिंसिपल की हत्या बदले की भावना में की गई थी घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के मास्टरमाइंड के विरुद्ध हत्या के प्रयास लूट डकैती चोरी व आयुध अधिनियम सहित गंभीर अपराधों में लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी में जुटी हुई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार अभिक्तों ने पूछताछ में बताया की हत्या की घटना शिवपुरी दो अलग-अलग टीमों के साथ प्रिंसिपल के गांव व विद्यालय पर रेकी की थी। 19 अक्टूबर को प्रिंसिपल की हत्या करने के लिए आए थे किंतु सफल नहीं हो पाए । 21 अक्टूबर को प्रातः बाइक पर सवार सूटरो की एक टीम मृतक प्रधानाचार्य के घर पर व एक टीम विद्यालय पर रेकी करते हुए रास्ते में प्रिंसिपल के चार पहिया वाहन को रोककर घटना को अंजाम दिया। सौरभ सिंह ने बताया कि अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने पूर्व परिचित मोहम्मद कलीम को हत्या की सुपारी देकर घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था। घटना में शामिल अन्य सूटरो के संबंध में पुलिस जानकारी करने के साथ ही गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुटी हुई है।
Oct 29 2024, 15:13