/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन् सीतापुर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन्

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के ग्राम गंगापुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मनोज कुमार त्रिवेदी सहसंयोजक मीडिया भाजपा के द्वारा गौ पूजन कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व पशुओं के इलाज हेतु एंबुलेंस सेवा के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि, सभी पशुपालक हेल्पलाइन नंबर 1962 पर फोन करके इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।

कार्यक्रम में डाक्टर कलीम अहमद, सविता देवी पशुपालन प्रसार ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी व 40 पशुओं का ईलाज कर उन्हें दवाइयां दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धिमौरा प्रकाश भार्गव, अरविंद वर्मा, छोटेलाल, मुन्ना, पृथ्वी पाल, सहित भारी संख्या में ग्रामीण पशुपालक उपस्थित थे।

सेठ देवेश्वर दयाल माटेसरी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता के साथ वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। देवेश्वर दयाल मान्टेसरी स्कूल वार्षिकोत्सव का शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिता के साथ हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बिसवां विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे अध्यक्षता वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व विद्यालय प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा बबुआ जी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी रहे ,कार्यक्रम का संचालन सहप्रबंधक आनन्द कुमार खत्री द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम फीता काटकर मैदान में प्रवेश तत्पश्चात दीप प्रज्वलन ,माता सरस्वती का पूजन व सेठ देवेश्वर दयाल तथा विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहरोत्रा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। प्रधानाचार्य विवेक सिन्हा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व तीन वाहिनियों में रानी लक्ष्मी बाई ,नेता सुभाष चंद्र बोस व ए पी जे अब्दुल कलाम के चरित्रों के साथ शानदार प्रदर्शन किया गया तथा मास पीटी का भी बच्चो द्वारा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया।

खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारंभ मेधावी छात्रो के द्वारा मसाल रेस तथा मुख्य अतिथि के द्वारा प्रेम व सौहार्द के प्रतीक कबूतरों को उडा के किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी ,के जी की मेढक दौड ,कक्षा 1 व 2 की जलेबी दौड, कक्षा 3 की तीन पैर की दौड़ ,कक्षा 5 की गणित दौड़,कक्षा 6 ,7,8 में लडकों की 100 मीटर रेस व लडकियों की 50 मीटर की दौड़ संपन्न हुई।मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा ने कहा कि खेल ही तन व मन दोनो को बल प्रदान करता है तथा नयी ऊर्जा का संचार करता है यही ऊर्जा नवप्रवर्तन के द्वार खोलती है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ राजनीतिज्ञ महेश चंद्र मेहरोत्रा ने कहा कि शैक्षिक क्रियाकलापों के अतिरिक्त खेलप्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि बच्चों में प्रतियोगितात्मक रूप से सक्षम बनाना जिससे वे समाज में आगे बढ सकें और अपना स्थान बना सकें।

इस कार्यक्रम में सेठ जय दयाल इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य शकील अहमद अंसारी,प्रवक्ता मकसूद अली,अरशद अली ,पी0 टी0 अध्यापक पृथ्वीपाल,,सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल की उप प्रधानाचार्य शीबा खातून, अंग्रेजी मीडियम इंचार्ज अजरा खान,हिन्दी मीडियम इंचार्ज रामकुमार सहित स्मृति श्रीवास्तव, रीतू मिश्रा,मीना श्रीवास्तव, घनश्याम शर्मा, गीता वर्मा ,शैलेन्द्र बाजपेयी, यश श्रीवास्तव, आरती अवस्थी,खशनुमा,नाइला नूर, नौसहबा, अंजनी शुक्ला,सायरा खान,शिवानी अवस्थी सहित समस्त स्टाफ अभिभावक गण व छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।अंत में सहप्रबंधक आनन्द कुमार खत्री ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया।

बिजली चोरी रोकने के लिए चलाया चेकिंग अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विद्युत विभाग ने केसरीगंज से तहसील मार्ग सहित मुख्य मार्गों पर विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया विद्युत बिल जमा करने व बिजली चोरी रोकने के लिए चलाया चेकिंग अभियान।

अधिशासी अभियंता संजीव मिश्रा ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपना बकाया बिल तुरंत जमा करने की अपील की और कहा कि, बिजली चोरी रोकने व बकायादारों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार चलती रहेगी उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि, अपना बकाया बिल जल्द से जल्द जमा करे ताकि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बच सकें।

इस अभियान में विजय प्रकाश अवर अभियंता तालगांव, सुल्तान हैदर कार्यकारी सहायक, राजेश कुमार टेक्नीशियन, मीटर रीडर आमिर हुसैन, सफीकुल, मुबीन, समसुल, अजमान, शाहरुख समेत लाइन मैन कामरान खान, असलम आदि टीम में शामिल थे।

हर लक्षित दंपति को मिले परिवार नियोजन की सेवाएं : डॉ आरएस यादव

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। कुछ स्वयं सेवी संस्थाएं भी जनसंख्या नियंत्रण के क्षेत्र में काम कर रही हैं।

इसी को देखते हुए खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोवियस फाउंडेशन व पॉपुलेशन ऑफ इंडिया के द्वारा उम्मीद परिवार नियोजन परामर्श केंद्र की स्थापना की गई।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरएस यादव ने फीता काट कर इस परामर्श केंद्र उम्मीद का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उम्मीद परियोजना का संचालन जिले में परिवार नियोजन की सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं प्रदान करना और अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ प्रदान करना एवं है। परिवार कल्याण के क्षेत्र में गुणवत्तापरक सेवाओं में वृद्धि एवं विस्तार करना है।

सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को पुरुष नसबंदी की और ध्यान देना चाहिए।

पीएफआई संस्था की प्रतिनिधि पूर्णिमा ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की आशा कार्यकर्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं को उम्मीद परियोजना द्वारा बनाई गई परिवार नियोजन से संबंधित किट का वितरण किया जाएगा।

इसके अलावा पीएफआई संस्था के द्वारा जिले के दोनों चिकित्सालयों, जिले की नौ सीएचसी एवं पीएचसी पर उम्मीद परामर्श केंद्रों का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह जिले का दूसरा उम्मीद परामर्श केंद्र है। इससे पूर्व परसेंडी में जिले का पहला उम्मीद परामर्श केंद्र शुरू किया जा चुका है। इस मौके पर डॉ. अंकित वर्मा, बीपीएम अनुज तिवारी, बीसीपीएम अंशुल, स्टाफ नर्स नीलम यादव, रजविंदरकौर आदि मौजूद रहीं।

कंस वध की कथा का सुंदर वर्णन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम दसेलिया स्थित श्री हनुमान धाम विष्णु नगर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ की पूणार्हुति के पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण उपासक कथावाचक द्वारिका सिंह यादव ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के द्वारा अपने भक्तों की पुकार पर दौड़कर आने और धर्म की स्थापना हेतु कंस वध की कथा का सुंदर वर्णन किया।

कार्यक्रम में यज्ञाचार्य के द्वारा यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई एवं कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुन्ना पाल प्रधान, ओमप्रकाश शुक्ल प्रधान, प्रेम चांद लोधी प्रधान, रोशन लाल मौर्या, सुरेश चौरसिया, अनूप सिंह, सुदेश गुप्ता जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक, हरिवंश लोधी, मनीष कुमार, संजय, धर्मेंद्र लोधी, मनजीत सिंह, श्रवण लोधी, गया प्रसाद प्रधान सहित भारी संख्या में भक्त गण उपस्थित थे ।

पुलिस ने 21 राशि गोवंशीय पशुओं सहित तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंंन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निदेर्शानुसार जनपद मे गौतस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया पर गठित टीम के द्वारा लतीफशाह मुहम्मदाबाद मार्ग पर निबिया ढलान के पास से 21 राशी गौवंश को बरामद करते हुए 03 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिली की कुछ शातिर गौतस्कर गोवंशों को लेकर वध हेतु बिहार ले जा रहे है।

थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा लतीफशाह मुहम्मदाबाद मार्ग पर निम्बिया ढलान के पास से 21 राशि गोवंशीय पशुओ को एक डीसीएम से बरामद करते हुए अभियुक्तगण 1. सोनु कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी गोलाधरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर हालपता कुल्हड़िया मोड. थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार उम्र करीब 28 वर्ष ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह उर्फ झब्बु पुत्र स्व0 प्रेमकृष्ण सिंह निवासी धनेछाह थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार उम्र करीब 44 वर्ष 3. गोविन्द सिंह पुत्र स्व. सूर्यनारायण सिंह निवासी दरौली थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 196/2024 धारा 3/5अ/5इ/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम व 325 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है पुलिस टीम के द्वारा 21 राशी गोवंशीय पश 17 राशि जिन्दा व 04 राशि मृत 03 मोबाइल व दो वाहन वढ86अळ4736 (ऊउट) व ऌफ51अव5657 स्कार्पियो(पासर) बरामद किया है।

गिरफ्तारी वाली टीम मे प्रमुख रुप से थानाध्यक्ष अतुल कुमार

उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा थाना चकिया जनपद चन्दौली उ0नि0 सुनील कुमार चौकी प्रभारी कस्बा चकिया हे0का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौलीहे0का0 सुरज कुमार जनपद चन्दौलीहे0का0 जलभरत यादव हे0का0 दीपचन्द्र गिरी का0 चन्द्रशेखर यादव प्रमुख रुप से शामिल रहे।

विशेष शिविर में 65 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा योजना के तहत स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर पी एम श्री विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों एवं अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले, छूटे हुए दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिव्यांगता परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन।

इस विशेष शिविर में 65 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया और जांच के उपरांत 30 बच्चों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए चयनित किया गया।इस मौके पर मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला ने कहा कि, सभी अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें और उनकी परवरिश और देख भाल अपने सामान्य बच्चों की ही तरह करें, उन्होंने कहा कि दिव्यांग बालक भी पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं क्योंकि सरकार द्वारा उनके लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं,जिसका लाभ प्राप्त कर के दिव्यांग बच्चे भी अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर विशेष शिक्षक राजीव कुमार, इंदू देवी, दुर्गेश कुमार आदि मौजूद थे।

उम्मीद परियाेजना की अंतरविभागीय ब्लाॅक समन्वय समिति की हुई बैठक

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। विकास खंड सिधौली के सभागार में मंगलवार को अंतरविभागीय ब्लाॅक समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया एवं मोवियस फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित उम्मीद परियोजना के तहत किया गया।

बैठक में इस परियोजना के नोडल विभाग के रूप में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक खंड विकास अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि उम्मीद परियोजना से संबंधित बैठकों में सभी विभागों की सहमति हो, साथ ही वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाए। उन्होंनेक कहा कि विकास खंड की सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर परिवार नियोजन सम्बन्धित बैठकों का आयोजन किया जाएगा और इन बैठकों में पुरूषों की भागीदारी और परिवार नियोजन पर उनकी भूमिका के महत्व पर जोर दिया जाएगा।

सीडीपीओ हेमा शुक्ला ने का कह आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए आने वाली सभी महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की जानकारी देते हुए उन्हें बास्केट ऑफ च्वॉइस के बारे में बताया जाए।

इस मौके पर पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया की पूर्णिमा चौधरी ने उम्मीद परियोजना के अन्तर्गत अभी तक हुये कार्यों एवं आगामी कार्यो की रूप रेखा के विषय में चर्चा की।

उन्होंने कहा कि उम्मीद परियाेजना का संचालन जिले में परिवार नियोजन की सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं प्रदान करना और अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जिला महिला चिकित्सालय सहित जिले के नौ ब्लॉकों के सीएचसी पर उम्मीद परामर्श केंद्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के मिश्रिख, बिसवां, परसेंडी, ऐलिया, महमूदाबाद, खैराबाद, सिधौली, कसमंडा और गाेंदलामऊ विकास खंडों में उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है।

*तालाब पर अवैध कब्जा की कोशिश, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित तालाब पर अवैध कब्जा करने की नियत से इंजन लगाकर पानी निकाले जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। बता दें कि, नगर बेहटी स्थित सब्जी मंडी के निकट तालाब पर कुछ लोगों द्वारा शनिवार को अवैध कब्जा करने की नियत से पानी निकाला जा रहा था, जिस पर लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए पानी निकाले जाने की सूचना उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को दी।

उपजिलाधिकारी ने इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व राजस्व टीम को मौके पर जांच के लिए भेज कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि, संबंधित पक्षों को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है व पानी निकासी बंद कराकर तालाब की यथास्थिति बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

*समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं, 81 शिकायतों में से 6 का मौके पर निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 81 शिकायतकर्ताओं ने अपने-अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिए जिसमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष 75 शिकायतों को संबंधित विभागों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होना प्रस्तावित था परंतु जिला अधिकारी के न आने के चलते भारी संख्या में जमा फरियादी मायूस दिखे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, उप जिलाधिकारी न्यायिक बालकृष्ण, खंड विकास अधिकारी लहरपुर प्रीति तिवारी, अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, नायब तहसीलदार अरुण कुमार, उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा, अवर अभियंता लघु सिंचाई नवीन कुमार , मंडी सचिव सुलेमान, वन दरोगा राजकुमार सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।