देवघर-कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय देवघर में फर्स्ट टाईम के साथ युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
देवघर:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव, 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक-26.10.2024 को स्वीप कार्यक्रम के तहत कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय देवघर के सभागार में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें युवा मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ की कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने-अपने युवा साथियों के साथ-साथ अपने परिजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने का शपथ लिया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान सभी ने भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपने परिजनों और अपने युवा साथियों को जागरूक करने का संकल्प लिया। आगे सभी को बताया गया कि कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने 20 नवम्बर को मतदान के प्रति जागरुक करना और निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करना है।
Oct 28 2024, 07:23