देवघर में मिथिलांचल का पर्व कोजागरा धूमधाम से मनाया गया।
देवघर:
मिथिला की खुशबू अब झारखंड में मिल रही है इसी कड़ी में आज बचपन प्ले स्कूल में मिथिला मंच की ओर से शरद पूर्णिमा के अवसर पर कोजागरा का पर्व का आयोजन मदर्स टच स्कूल के प्रांगण में किया गया।
जहॉं सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी ने लक्ष्मी जी की पूजा की ,आरती और भजन -कीर्तन भी किया।साथ ही सबको करवा चौथ की बधाई भी दी।
इस पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिली मिथिलांचल के लोग शरद पूर्णिमा को यह पर्व धूमधाम से मानते हैं।
और इस पर्व के मौके पर उपस्थित महिलाऐ रूपा श्री, गुड्डी झा,पूनम झा, रीना झा ,बबीता झा, सरस्वती झा ,अनीता केसरी, प्रेम तारा, सविता गुप्ता ,डॉ• मंजूषा झा एवं रीता चौरसिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
और पूजा समाप्त होने के बाद सब महिलाएं एक दूसरे को इस पर्व की बधाई दे रही थी।
Oct 27 2024, 09:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k