/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *नोटिस देने के बावजूद नहीं हटा अवैध कब्जा, पत्रकारिता की आड़ में किया गया था अवैध कब्जा* Prayagraj
*नोटिस देने के बावजूद नहीं हटा अवैध कब्जा, पत्रकारिता की आड़ में किया गया था अवैध कब्जा*

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज - जिले के बारा तहसील अंतर्गत शंकरगढ़ डाकघर के सामने सड़क भूमि पर दिनों दिन बढ़ते अवैध कब्जा पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है । बारा तहसील अधिकारियों ने अवैध कब्जा धारियों को नोटिस भी जारी कर दिया है। लेकिन अवैध कब्जा धारियों ने अवैध कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने शासन से कार्रवाई करने की मांग की है , ताकि उक्त सड़क भूमि को सुरक्षित रखा जा सके।

कार्रवाई नहीं होने से अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हैं। इन दिनों शंकरगढ़ में तहसील प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कब्जा धारियों द्वारा कब्जा की गई जमीन का कमर्शियल उपयोग कर उससे कमाई की जा रही है । उसके बाद भी तहसील प्रशासन के अधिकारी उसकी अनदेखी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि शंकरगढ़ से सदर बाजार की ओर जाने वाली सड़क करीब 70 फीट सड़क भूमि पर अवैध कब्जा बना हुआ है , इस सड़क भूमि का व्यावसायिक उपयोग कर कब्जाधारी अपनी जेब भर रहा है वहीं तहसील प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं । अवैध कब्जा करने वालो कि इस करतूत से आसपास के रहवासियों व डाकघर के ग्राहकों को आने जाने में परेशानी हो रही है । इसके चलते कई बार तहसील प्रशासन तक शिकायतें की गई लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई करने से बचते रहते हैं । बताते चलें की शंकरगढ़ डाकघर भवन के आगे की चारदीवारी पर ही सड़क की भूमि पर कब्जा किया गया है।

समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने कुछ वर्ष पूर्व आईजीआरएस पर शिकायत की थी कार्रवाई नहीं होने से घनश्याम केसरवानी ने प्रयागराज जिला अधिकारी के खिलाफ कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट दाखिल कर न्यायाधीश द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 6 दिसंबर को जिलाधिकारी प्रयागराज को तलब किया है । उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं । बताया जाता है कि 22 अक्टूबर को तहसीलदार बारा व नायब तहसीलदार उक्त सड़क भूमि पर कब्जा जमाने वालों कब्जा धारियों से अवैध कब्जा खाली करने की नोटिस दी थी। लेकिन कब्जा धारियों ने आज तक डाक घर के सामने उक्त सड़क भूमि पर कब्जा किया हुआ भूमि को खाली नहीं करा । आपको बता दे की तहसील प्रशासन इसलिए कार्रवाई नहीं कर रहा है कि कब्जाधारियों में से एक कब्जाधारी एक दैनिक अखबार का हाकर है । और जब कोई अधिकारी जांच करने जाता है तो पेपर में अवैध वसूली शिकायत करवा कर सस्पेंड कराने की धमकी देने लगता है । यही कारण है कि तहसील प्रशासन इस अवैध कब्जे पर दिलचस्पी नहीं ले रही है ।

*महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बनेगा भारद्वाज आश्रम, जहां खोजी गई विमान उड़ाने की 500 टेक्नीक*

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज- महाकुंभ से पहले धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण योगी सरकार की प्राथमिकता में है। इसी को लेकर योगी सरकार ने भारद्वाज मुनि के आश्रम के पुनर्निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपए का बजट रखा है। यहां 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। महाकुंभ आयोजन शुरू होने से पहले सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज का भारद्वाज मुनि का आश्रम आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन रहा है। यहीं दुनिया में पहली बार विमान उड़ाने की टेक्नोलॉजी खोजी गई। पौराणिक मान्यता के अनुसार भारद्वाज मुनि ने यहीं पर विमान उड़ाने के 500 प्रकार के तरीके ईजाद किए हैं। सूर्य की किरणों से चलने वाले विमान की टेक्नोलॉजी खोजने वाले भारद्वाज मुनि पहले ऋषि हैं।

कई राज्यों के मजदूर कर रहे कार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक भारद्वाज मुनि के आश्रम का पुनर्निर्माण का कार्य पूरी गति से आगे बढ़ रहा है। मंदिर के कॉरिडोर को अंतिम रूप देने के लिए दिन रात काम चल रहा है। निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कई राज्यों के मजदूरों को यहां लगाया गया है।

दीवारों से लेकर मुख्य द्वार तक हो रहा कायाकल्प

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राचीन भारतीय विमान निर्माण कला पर आधाारित महान वैज्ञानिक महर्षि भारद्वाज के आश्रम का कायाकल्प किया जा रहा है। यहां दीवारों पर भित्ति चित्र जिसमें भारद्वाज ऋषि से जुड़ी कहानियां, भगवान राम के वन गमन के चित्र, वन्य जीवों के चित्र बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, छाया में बैठने के लिए बेंच, पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन, मार्ग प्रकाश के लैंप, मुख्य द्वार का निर्माण, पार्किंग स्थल आदि निर्मित किया जा रहा है।

सप्त ऋषियों में सबसे ज्यादा सम्मान

संगम नगरी में महर्षि भारद्वाज का आश्रम सदियों से सनातन संस्कृति कासंवाहक है। प्रयागराज को तीर्थराज कहा गया है। यहां की पौराणिक मान्यता है कि भारद्वाज मुनि प्रयागराज के प्रथम निवासी ऋषि थे। सप्तऋषि परिवार में भारद्वाज ऋषि का नाम सबसे ज्यादा आदर से लिया जाता है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के अनुसार भारद्वाज आश्रम की देश और दुनिया में बहुत मान्यता है। इसकी वजह से साउथ इंडिया के काफी लोग प्रयागराज आते हैं। आश्रम कॉरिडोर बनने के बाद यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे।

लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद श्री राम ऋषि से मिलने आए

मान्यता है कि वन गमन से पहले प्रभु श्री राम माता सीता और लक्ष्मण भारद्वाज मुनि के आश्रम में रुके थे। यहीं आश्रम से ऋषि ने उनको चित्रकूट जाने की सलाह दी थी। कहा जाता है कि लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद प्रभु श्री राम ऋषि से मिलने उनके आश्रम दोबारा लौट कर आए थे ।

*किसानों के सामने तीन घंटे तक गिड़गिड़ाते रहे अधिशासी अभियंता,मांगे नहीं मानने पर फिर दो दिन बाद अनशन की चेतावनी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- बेलन नहर की इटवा एवं सुजनी राजभवन में टेल तक सिंचाई कराने को लेकर चल रहे भाकियू (किसान) के आमरण अनशन के मध्य अधिशासी अभियंता बेलन नहर, एसडीओ एवं जेई किसानों से वार्ता करने पहुंचे।

सत्याग्रह स्थल पर भारी संख्या में मौजूद किसानों के आक्रोश को देखकर नहर विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गए। किसानों ने सिंचाई न करा पाने के दोषी नहर विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । कहा कि अधिशासी अभियंता की लापरवाही से किसानों की फसल सूख रही है। वहीं आमरण अनशन खत्म करने को लेकर अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ के साथ लगभग तीन घंटे तक वार्ता हुई। इस दौरान अधिशाषी अभियंता किसानों के सामने हाथ जोड़कर अनशन तोड़ने के लिये गिड़गिड़ाते रहे। अधिशासी अभियंता ने किसानों से वायदा किया कि वह हर हाल में सिंचाई करायेंगे।

अधिशासी अभियंता से वार्ता के बाद प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल राजीव चंदेल ने कहा कि आमरण अनशन को मात्र दो दिनों के लिए स्थगित किया जायेगा। वहीं मंडल अध्यक्ष मंजू राज आदिवासी ने कहा कि यदि दो दिन के बाद सुजनी रजबहा और इटवा रजबहा की किसानों की सिंचाई न हुई तो पुन: आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल के इस निर्णय का उपस्थित सभी किसानों ने समर्थन किया। इसके बाद अधिशासी अभियंता ने फल खिलाकर किसानों का अनशन तुड़वाया।

सत्याग्रह स्थल पर मंडल अध्यक्ष भइया जी मिश्रा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी, मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी, कामरेड पप्पू तिवारी, जिलाध्यक्ष रीना गौतम, जिला उपाध्यक्ष शांति कोल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द, जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति , ब्लाक अध्यक्ष मेजा शंकराचार्य, ब्लाक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा, कौशलेश सिंह, पूर्व बीडीसी प्रभु सिंह, रामरती आदिवासी, रमाकांत बिन्द, कृपाशंकर यादव, राजेश यादव, बुद्धिराम यादव, रोहित आदिवासी उपस्थित थे।

मंडला आयुक्त ने महाकुंभ जल निगम एवं सिंचाई विभाग का लिया जायजा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत जल निगम नगरीय एवं सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा आज मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में की।

उन्होंने सभी कार्यों के वीकली माइक्रो प्लान के टारगेट के सापेक्ष हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों में आ रही समस्याओं की जानकारी ली तथा पीछे चल रहे कार्यों का डेली टारगेट बनाकर उनका अनुश्रवण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान वीकली टारगेट के सापेक्ष कार्यों की प्रगति अपेक्षाकृत न होने तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें अपडेटेड डेटा उपलब्ध न कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा चीफ़ इंजीनियर सिंचाई विभाग को प्रयागराज में कैंप कर सभी शेष कार्यों को पूर्ण कराने को कहा।

जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी कॉन्ट्रैक्टर से समन्वय स्थापित कर स्पेशल गैंग बनाने के निर्देश दिए जिससे कि छुट्टियों की वजह से कहीं भी कार्य बाधित न हो।

इसके अतिरिक्त सम्बंधित अधिकारियों को सड़कों के सभी गड्ढों को अतिशीघ्र भरते हुए सड़क समतलीकरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रयागराज व्यापार मंडल की उद्योग ईकाई का गठन, विजय केसरवानी जिलाध्यक्ष बनाए गए

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज व्यापार मंडल की एक बैठक जिला कार्यालय पृथ्वी गार्डन में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने और संचालन चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने किया बैठक में संगठन का विस्तार करते हुवे प्रयागराज व्यापार मंडल अपनी उद्योग ईकाई का गठन करते हुवे नैनी भीमसेन इंडस्ट्रीज upsidc इंडस्ट्रियल एरिया के पार्टनर श्री विजय केसरवानी (कटरा) को उद्योग ईकाई का जिलाध्यक्ष बनाया गया ।

विजय केसरवानी ने कहा कि संगठन अभी तक व्यापारियों की लड़ाई लड़ रहा था आज मुझको जो जिम्मेदारी मिली है मैं संगठन में उद्योगपतियों को जोड़ते हुवे संगठन की उद्योग ईकाई का विस्तार करते हुवे जल्द बड़ी कमेटी बना कर भव्य शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा। श्री विजय केसरवानी को बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से प्रियंक कुमार गुप्ता ( अंशु),जय प्रकाश नारायण केसरवानी,अवधेश निषाद,कमलेश यादव,सुशील शुक्ला,संजय केसरवानी ,राज कुमार यादव,प्रशांत पांडे,बबलू जारी सुरेश चौरसिया संतोष गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

दबंगों ने घर पर चढ़कर की मार पीट गर्भवती महिला के पेट पर मारा लात, गंभीर

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव ,प्रयागराज । कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम मलीपुर में बीते दिनों बुधवार को शाम सात बजे के आस पास दर्जनों की संख्या में गांव के ही पड़ोस मे रहने वाले दबंग किस्म के लोगो ने घर पर चढ़कर मार पीट की और गर्भवती महिला के पेट पर लात मार दिया ।

जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और हालत गंभीर बनी हुई है मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद आदिवासी ने बताया कि हम मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को चलाते हैं उस दिन भी हम मजदूरी करने काम पर गए थे और हमारी पत्नी भी प्रयागराज में ही मजदूरी का काम करती है और मेरा लड़का भी घर पर नहीं था हमारी बहु सोनी आदिवासी और मेरी लड़की थी काम कर के जैसे ही घर पर पहुंचा ।

रात सात बजे के आस पास दर्जनों की संख्या मे कुछ लोग बाहर के भी थे और हमारा पड़ोसी तौलन आदिवासी और सूबेदार आदिवासी ,मुकेश आदिवासी ने लाठी डंडा लेकर गली देते हुए मार पीट करने लगे जबकि हमने उनसे पूछा की क्यों हम लोगो को मार रहे हो आखिर मेरी क्या गलती है तो तौलन आदिवासी ने कहा साले तू बहुत बड़ा गुड़ा है और उतने में मेरी बहु छुड़ाने के लिए जैसे ही आई सूबेदार और मुकेश ने जोर से पेट पर लात मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और जोर जोर से रोने लगी और बेहोश हो गई और वह गाली देते हुए कहा कि साले अगली बार तुम सब को जान से मार देगे और चले गए हमने नजदीकी बड़ोखर चौकी पर जाकर उन सब के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र अतिरक्त चौकी प्रभारी राम प्रवेश मौर्य को दिया है लेकिन न तो हमारी एफआईआर दर्ज की गई है और ना ही मौके पर कोई पुलिस प्रशासन नही आया है ।

एक तरफ जहां योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा तत्पर रहती है वही बड़ोखर चौकी की पुलिस मौन है और अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अब देखना यह है कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएम को दी चेतावनी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पवन सिंह ने प्रयागराज के डीएम एवं नहर विभाग के आधिकारियों को दी चेतावनी । कहा कि जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश की पूरी कार्यकर्ता लेकर प्रयागराज जाऊंगा ।

यदि बेलन नहर के टेल ईटवा, सुजनी टेल तक पानी न पहुंचा तो पूरे प्रदेश की समस्त कार्यकता प्रयागराज आएगी और सरकार विरोधी कार्य कर रहे अधिकारियों के खिलाफ तगड़ा आंदोलन चलेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

एसडीएम के पहुंचते ही ताला बंद कर भाग निकला कोटेदार

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज उप जिलाधिकारी कोराव आकांक्षा सिंह ने शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में दुरदराज से आए लोगों की शिकायतें सुनी इस दौरान शिकायतों के त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया जनता दर्शन के बाद उप जिला अधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपालों कानूनगो और अमीनो के साथ बैठक की साथी सभी को क्षेत्र में समय देने के साथ लंबित मामलों के कार्य के लिए निर्देशित किया।

जनता दर्शन और मीटिंग से बरी होने के बाद उप जिलाधिकारी में तहसील क्षेत्र के देवरी गांव में सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया। बताते चलें कि कोरांव तहसील क्षेत्र के देवरी गांव के कोटेदार की शिकायत तहसील समाधान दिवस मे भारी संख्या मे कार्ड धारको ने की थी, जिसकी जांच आपूर्ति निरीक्षक कोरांव सुनील सिंह द्वारा किया जा रही है।

आज जब उपजिलाधिकारी कोरांव आकाक्षा सिंह, नायब तहसीलदार डैया राम मुरत व स्थानीय पुलिस व नीरज यादव सप्लाई आफिस बाबू के साथ कोटेदार का स्टॉक सत्यापन चेक करने पहुंची तो मौके पर कोटेदार नहीँ मिला। पूछताछ में पता चला कि कोटेदार अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित गायब हो गया है इसके उपरांत उप जिलाधिकारी के निर्देश पर गोदाम को सील कर दिया गया।

कुछ पशुओं के कान में नहीं मिला टैग

कोट की दुकान का निरीक्षण करने के बाद उप जिलाधिकारी में पथरपुर गांव मे बनी गौशाला चेक की। मौके पर कुछ पशुओ को टैग नहीँ मिला। साफ सफाई समुचित ब्यवस्था न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और तत्काल सभी ब्यवस्थाओ को सही करने का निर्देश दिया।

गौशाला का निरीक्षण किया गया जो कमिया मिली उसकी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज को भेजा जायेगा

आकांक्षा सिंह

उपजिलाधिकारी कोरांव प्रयागराज

प्रिम रोज शिक्षा संस्थान द्वारा सीपीआर एवं अन्य लाइफ सेविंग प्रशिक्षण

प्रयागराज। फाफामऊ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केंद्र प्रयागराज के उप महानिरीक्षक धीरज कुमार के निदेर्शानुसार प्रिम रोज शिक्षा संस्थान के द्वारा सीपीआर एवं अन्य लाइफ सेविंग प्रशिक्षण, सीआरपीएफ परेड ग्राउंड जी•सी• फाफामऊ में दिया गया।

जिससे कि हृदयाघात एवं अन्य आपातकाल स्थितियों में आम जनमानस की जान बचाई जा सके। साथ ही प्रिम रोज शिक्षा संस्थान के प्रबंधक फरहान आलम के द्वारा रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया एवं रक्तदान करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को जागरुक एवं प्रेरित किया गया ।

नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने हेतु शिक्षा एवं जागरूकता अभियान

प्रयागराज। भारत सरकार के निर्देशन में नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने हेतु शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत के पी ट्रेनिंग कॉलेज में युवाओं के बीच एक कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यक्रम का निर्देशन जिला युवा धिकारी जागृति पांडेय ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या अंजना श्रीवास्तव ने युवाओं को बताया कि देश एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है - नशीली दवाओं की लत का बढ़ता प्रचलन और अपने युवाओं के बीच मादक द्रव्यों का सेवन न स्वयं करें और न ही अपने पड़ोस में इसे बर्दाश्त करें। पुलिस विभाग से ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन पांडे ने बताया कि कैसे नशे के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं और नशे की यह लत ना सिर्फ युवाओं के शारीरिक स्वास्थ्य पर असर डालती है बल्कि मानसिक स्थिति और उनके भविष्य के अवसरों को भी ख़तरे में डालता है।

कई बार सहकर्मी दबाव, शैक्षणिक तनाव और तीव्र परिवर्तन इत्यादि युवाओं में इस लत को ले आने में कारक का कार्य करते हैं। इससे निपटने के लिए सामुदायिक रूप से आगे आने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में National Action Plan for Drug Demand Reduction- NAPDDR के मास्टर ट्रेनर निर्मल कांत पाण्डेय तथा स्मिता कुशवाहा के साथ मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की काउंसलर गीता कौशल, आजमगढ़ के युवा स्वयं सेवक दीपक प्रजापति ने विभिन्न नशामुक्ति संबंधी विषयों पर जागरूक किया।मास्टर ट्रेनर निर्मल कांत ने नशे की लत लगने के मुख्य कारणों पर बेहतरीन ढंग से फोकस किया और युवाओं को इसे जड़ से खत्म करने का आवाहन किया।

बहरिया ब्लॉक से युवा ट्रेनर स्मिता ने इस समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण को समझाया। चाका ब्लॉक से स्वयं सेवक यंग लीडर गुड़िया सिंह ने नशे के कारण देश में नशाखोरी के कारण जनित दुष्प्रभावों को बताते हुए इससे बचने की अपील की।

नशामुक्ति पर आधारित प्रश्नोत्तरी के 4 विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संचालक की भूमिका में कॉलेज की प्रोफेसर शक्ति ने किया।