हजारीबाग में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए भव्य वॉकथान और प्रतियोगिताएँ आयोजित
रिपोर्टर पिंटू कुमार ।
विधानसभा चुनाव 2024 में मतदाता भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कई जागरूकता गतिविधियों की शुरुआत की है।
इस क्रम में एम्फी थियेटर झील परिसर से एक भव्य वॉकथान का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वॉकथान का विषय "वोट फॉर हजारीबाग" रखा गया था। कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती, तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार उपस्थित रहे।
हर प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी, पेंटिंग प्रतियोगिता, मतदाता शपथ, और साइकिल रैली जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विशेष रूप से, विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन गतिविधियों का उद्देश्य युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह उत्पन्न करना और आम मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाना है। इसके साथ ही, ये बच्चे भावी मतदाता भी हैं, जो अपने परिवार और समुदाय को साथ लेकर जागरूकता फैलाने में योगदान दे रहे हैं।
Oct 26 2024, 17:27