"एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया गया वृक्षरोपण
![]()
छोड़ो सारे जग के काम
लगाओ एक पेड़ मां के नाम।
इससे जरूरी नहीं कोई काम
लगाओ एक पेड़ धरती मां के नाम।
बचाना है अगर अपने प्राण,
लगाओ एक पेड़ धरती मां के नाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत शुक्रवार को एचएएल के उड़ान लेडीज क्लब के नेतृत्व में महिलाओं ने अपनी माँ के नाम एक एक पेड़ लगाया पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का एक सन्देश दिया हैं
"एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम को लेकर आज एच ए एल परिसर में उड़ान लेडीज क्लब की महिलाओं ने मिलकर अपनी माँ को मोबाइल से वीडियो फोन किया जिसमे उड़ान लेडीज क्लब की महिलाओं ने मिलकर अपनी अपनी माँ के नाम एक एक पेड़ लगाया और उस पेड़ का नाम अपनी माँ के नाम पर रखा।इस कार्यक्रम में उड़ान लेडीज क्लब की अध्यक्षा लीना राय,उपाध्यक्षा बबीता अग्रवाल व जया श्रीवास्तव व अन्य सदस्य प्रज्ञा मिश्रा, विभा यादव,अभिलाषा, पुष्पांजलि, राखी, अंकिता, शिवांगी आदि महिलाएं शामिल हुई


















Oct 26 2024, 11:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.7k