स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने निकाली नशा मुक्ति अभियान रैली
गोरखपुर,बांसगांव– शुक्रवार को स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं एहसास नशा मुक्ति केंद्र गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में "नशा मुक्ति अभियान" रैली निकाली गयी।
रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 भूपेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय परिसर से रवाना किया।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने पोस्टर हाथ में लेकर नशा मुक्ति नारों का उद्बोधन करते हुए मेन चौक, मुख्य बाजार होते हुए हनुमान मंदिर से वापस आकर मुख्य चौराहे पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।
नाटक को नगर पंचायत के नागरिकों,व्यापारियों व अन्य लोगों से खूब प्रशंसा मिली।
रैली के बाद महाविद्यालय में। छात्र– छात्राओं को संबोधित करते हुए एहसास नशा मुक्ति केंद्र के निर्देशक डॉ0 सच्चिदानंद यादव ने नशीले पदार्थों के सेवन से हो रहे दुष्परिणाम तथा उनसे मुक्ति के उपायों पर व्याख्यान दिया।साथ ही नुक्कड़ नाटक के सभी प्रतिभागियों को पांच–पांच सौ रुपए नगद पुरस्कार भी प्रदान किया।
रैली में नशा को दूर भगाना है खुशी को लाना है, शराब पीना छोड़ दो अपना जीवन मोड़ दो, आदि स्लोगनों ने सबको आकर्षित किया।
रैली में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के स्वयं सेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली को एनसीसी के अधिकारी श्री सुधांशु शेखर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जयराम शर्मा, डॉ0 सुधीर कुमार, एवं डॉ अश्वनी कुमार ने संयोजित किया।
कार्यक्रम का संचाल डॉ0 गिरजेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ0 विनय मोहन तिवारी, डॉ0 श्रुति श्रीवास्तव, डॉ0 अनिल कुमार सिंह, डॉ0 वीरेंद्र यादव, अंजलि निगम,शरदेंदु कुमार मिश्रा, डॉ0 अंगद कुमार सिंह,प्रमोद सिंह,राजेश सिंह भोलेशंकर सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Oct 25 2024, 18:44