*भौगोलिक पर्यटन पर नैनीताल गये विद्यार्थी लौटे - विद्यार्थियों ने किया सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण*
सुलतानपुर,राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विषय के विद्यार्थी बृहस्पतिवार को भौगोलिक पर्यटन से वापस लौटे । यह जानकारी देते हुए भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार ने बताया कि बीए पंचम सेमेस्टर के लगभग पैंसठ विद्यार्थियों का समूह नैनीताल के भौगोलिक भ्रमण पर गया था ।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष सिंह व डा.अभिषेक शुक्ला के मार्गदर्शन में हुये इस एक सप्ताह के भ्रमण में छात्र छात्राओं ने क्षेत्र की भौगोलिक विशेषताओं का गहन अध्ययन किया। नैना पीक की ट्रेकिंग के दौरान विद्यार्थियों ने पर्वतीय वनस्पतियों जैसे देवदार, चीड़, और बांज के वृक्षों का अध्ययन किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने नैनीताल झील का मनोरम दृश्य देखा जिससे उनमें भू-आकृति विज्ञान की बेहतर समझ विकसित हुई। छात्र छात्राओं ने क्षेत्र की जलवायु विशेषताओं का भी अध्ययन किया। भ्रमण दल की सदस्य खुशबू साहू ने बताया कि हमने देखा कि ऊंचाई के कारण तापमान में होने वाले परिवर्तन, वर्षा की मात्रा, और मौसमी बदलाव स्थानीय जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं। आकाश सोनी ने बताया कि पहाड़ी ढलानों पर बने मकानों की विशेष वास्तुकला और निर्माण तकनीकों को देखकर हमने स्थानीय आवास पैटर्न को समझा। छात्रा निधि विश्वकर्मा ने कहा कि हमने गुफा गार्डन जाकर प्राकृतिक गुफा निर्माण की प्रक्रिया को समझा। साथ ही हिमालय दर्शन से हमें हिमालय पर्वत श्रृंखला की विशालता और उसकी भौगोलिक महत्ता का ज्ञान प्राप्त हुआ। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने नैनीताल के स्थानीय निवासियों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण भी किया।
इस सर्वेक्षण में पर्यटन पर आधारित अर्थव्यवस्था, स्थानीय रोजगार के अवसर और जीवन स्तर का अध्ययन किया गया। यह शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक रहा । अभिषेक शुक्ला ने कहा कि क्षेत्रीय भ्रमण से विद्यार्थियों को भौगोलिक अध्ययन में सहायता मिली है। पाठ्यक्रम में सीखी गई अवधारणाओं को उन्हें व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर मिला। छात्रा श्वेता ने बताया कि नैनीताल की भौगोलिक विविधता और यहाँ की वनस्पतियों का प्रत्यक्ष अध्ययन बेहद रोचक रहा। देवेन्द्र ने कहा पहाड़ी क्षेत्र की कृषि प्रणाली और जलवायु का प्रभाव समझने में यह भ्रमण बहुत सहायक रहा। इस क्षेत्रीय भौगोलिक भ्रमण में अंजू, सरिता अग्रहरि, आवृत्ति पाठक ,राज लक्ष्मी यादव ,जीनत बानो, श्वेता सिंह ,प्रियांशी यादव, सृष्टि मिश्रा कुंवर कमलकांत ,मोहम्मद आरिफ ,राजकमल वर्मा, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद अदनान अंसारी ,अर्पित यादव ,शिवम तिवारी ,सत्यम मौर्य, सौरभ यादव आदि सम्मिलित हुए।
Oct 25 2024, 12:28