माध्यमिक विद्यालयीय जनपद एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महानगर की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन
गोरखपुर, माध्यमिक विद्यालयीय जनपद एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज पर संपन्न हुआ, जिसमें गोरखपुर, महानगर की टीम ओवरऑल चैंपियन अंकों के आधार पर बनी ,तो वहीं दूसरे स्थान पर बांसगांव की टीम रही । वर्गवार चैंपियनशिप अंडर 14 बालक वर्ग में गोला की टीम प्रथम, महानगर की दूसरे स्थान पर और बांसगांव की तीसरे स्थान पर रही ।इन खिलाड़ियों को ट्रॉफी देने का कार्य मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह ने किया ।
अंदर 14 बालिका वर्ग में सदर पूर्वी प्रथम, सहजनवा द्वितीय और चौरी चौरा की टीम तीसरे स्थान पर रही ।इन खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य डॉ दिनेश मणि ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। बालक वर्ग अंदर 17 में महानगर की टीम प्रथम, बांसगांव द्वितीय और चौरी चौरा तीसरे स्थान पर काबिज रही ।इन खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रधानाचार्य जफर अहमद खान ने दिया ।अंडर 17 बालिका वर्ग में पहले स्थान पर चौरी चौरा की टीम, दूसरे स्थान पर महानगर, तीसरे स्थान पर खजनी की टीम रही इनको पुरस्कार देने का कार्य प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने किया।
अंडर-19 बालक वर्ग में सजनवा की टीम पहले स्थान पर, महानगर की दूसरे स्थान पर, गोला की तीसरे स्थान पर रही इनको पुरस्कृत करने का काम पूर्व शारीरिक शिक्षक नियाज अहमद ने किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में बांसगांव की टीम पहले स्थान पर चौरी चौरा की दूसरे स्थान पर, सजनवा की टीम तीसरे स्थान पर रही ।इन खिलाड़ियों को पुरस्कार देने का कार्य पूर्व शारीरिक शिक्षिका फिरोजा आरा ने किया । मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिस्थितियां कितनी भी प्रतिकूल क्यों न हो अगर इच्छा शक्ति दृढ़ है तो कोई भी कठिन से कठिन कार्य हम कर सकते हैं ।
प्रधानाचार्य डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि जीवन का सफल होने का सबसे बड़ा मंत्र अनुशासन है। पूर्व प्रधानाचार्य जफर अहमद खान ने कहा कि खिलाड़ी अगर नियमित अभ्यास करता है तो निश्चित ही उसे सफल होना ही होना है । आभार विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने किया ।संचालन पी एन सिंह ने किया ।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि के समक्ष 200 मी का फाइनल रेस अंडर-19 बालक बालिका का किया गया, जिसमें बालक वर्ग में महानगर के राजन कुमार तो वहीं बालिका वर्ग में शाहजहनवा की नेहा पाल विजयी रही। इस अवसर पर मंडली क्रीड़ा सचिव डॉक्टर अरुणेंद्र राय, संतोष सिंह, अभय प्रताप सिंह, आलोक श्रीवास्तव, अमीरुद्दीन अंसारी, मोहन चौहान, जयप्रकाश यादव, रविंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
Oct 24 2024, 18:38