जागरूकता के नाम पर महिलाओं के अंगों को लेकर ये कैसा विज्ञापन? दिल्ली मेट्रो में लगा पोस्टर तो मच गया बवाल
#delhi_metro_breast_cancer_ad_controversy
स्तन कैंसर आज महिलाओं में तेजी से बढ़ने वाली समस्या हो गई है। किसी भी समस्या से बचाव का सबसे बेहतर उपाय उसके प्रति जागरूक होना होता है। लेकिन जागरूकता के नाम पर अश्लीलता फैलाई जाए या से अशिष्टा से पेश किया जाए तो? निःसंदेश उसे जागरूकता अभियान का को मतलब नहीं बनता। दिल्ली मेट्रो में स्तन कैंसर जागरूकता से जुड़े एक विज्ञापन के साथ ऐसा ही कुछ हाल है। इस विज्ञापन में स्त्री के स्तन की तुलना संतरों से की गई है और “हर महीने अपने संतरे की जांच” करने जैसी असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया है। जाहिर सी बात है विज्ञापन पर काफी विवाद हो रहा है।
दरअसल, यूवीकैन फाउंडेशन ने ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस को लेकर दिल्ली मेट्रो में AI जेनरेटेड एक विज्ञापन लगाया। विज्ञापन को ज्यादा क्रिएटिव बनने के चक्कर में यह कुछ ऐसा बन गया कि लोगों को इस पर आपत्ति होने लगी। ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान की इसलिए आलोचना की गई क्योंकि इसमें ब्रेस्ट को संतरे के रूप में संदर्भित किया गया है।
विज्ञापन में बस में सवार एआई-जनरेटेड महिलाओं को संतरे पकड़े हुए दिखाया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा गया 'महिलाएं संभावित गांठों का जल्द पता लगाने के लिए ''हर महीने अपने संतरे की जांच करें'।
विज्ञापन की वजह से सोशल मीडिया पर भी यूजर भड़क गए हैं और जमकर दिल्ली मेट्रो को ट्रोल कर रहे है। दिल्ली मेट्रो के एक यात्री ने कोच के अंदर लगे विज्ञापन की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "अगर हम स्तनों को उनके वास्तविक नाम से भी नहीं पुकार सकते तो देश स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता कैसे बढ़ाएगा?
आलोचकों का मानना है कि शरीर के अंगों को दर्शाने के लिए फलों का उपयोग करना ब्रेस्ट कैंसर की गंभीरता को कम करता है और इससे प्रभावित लोगों की गरिमा का अनादर करता है। कई महिलाओं ने लिखा- इन्हें ब्रेस्ट कहिए, न कि संतरे।
यह विज्ञापन यूवीकैन फाउंडेशन की ओर से लगाया गया है। जो कि क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है। इस विज्ञापन के कारण युवराज सिंह को भी ट्रोल किया जा रहा है। यूजर ने एक्स पोस्ट में युवराज सिंह को भी टैग किया और उनसे इस अभियान को हटाने की अपील की। यूजर ने लिखा, ''मुझे अभी पता चला कि यह आपके फाउंडेशन का अभियान है। भले ही आपका इरादा सही हो, लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप इस अभियान को हटा दें। यह वाकई अपमानजनक और अविश्वसनीय है।''
Oct 24 2024, 16:39