चक्रवाती तूफान 'दाना' का दिखने लगा असर, ट्रेनों के पहिए बांधे गए, 16 घंटे उड़ानों पर रोक
#cyclonedanaodishabengalon_alert
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आज चक्रवात और भीषण तूफान आने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने भी दोनों राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर दिखना शुरू हो गया है। ओडिशा और बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है।ओडिशा के केंद्रपाड़ा तट पर तेज़ लहरें उठ रही हैं। वहीं, गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई, क्योंकि भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ राज्य के तट और पड़ोसी ओडिशा के करीब पहुंच गया है। चक्रवाती तूफ़ान के तेज़ होने की संभावना है और हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी और आज रात तक यह ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बना भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' पिछले 6 घंटे के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया और आज, 24 अक्टूबर को सुबह साढ़े पांच बजे भारतीय समयानुसार यह बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य क्षेत्र में, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 260 किमी दक्षिण-पूर्व, धामरा (ओडिशा) से 290 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 350 किमी दक्षिण में केंद्रित हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि जब यह तूफान ओडिशा और बंगाल के तट से टकराएगा तो उस दौरान हवा की गति 100-120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा
चक्रवाती तूफान दाना के चलते तूफान प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है। भद्रक जिले में लोगों को सुरक्षित शेल्टर में रखा गया है। भद्रक जिले के कलेक्टर दिलीप रोतराई ने कहा कि हम प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाल रहे हैं। कुछ लोग रास्ते में हैं और अधिकतर को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। कुछ लोगों को पुलिस द्वारा उनके घरों से लाया गया क्योंकि वे लोग अपना घर नहीं छोड़ना चाहते थे। एनडीआरएफ की तीन और दो ओडीआरएफ और चार अग्निशमन विभाग की टीमें तैनात की गई हैं।
500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
चक्रवात 'दाना के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक 'हाई अलर्ट' पर है। समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है। चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन को बंद कर दिया गया है।तूफान की वजह से 500 से ज्यादा ट्रेनें की रद्द की जा चुकी हैं।
16 घंटे के लिए विमानों पर रोक
वहीं, साइक्लोन को देखते हुए 16 घंटे के लिए विमानों पर रोक लगा दी गई है। हवाईअड्डा अधिकारियों के अनुसार, 25 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक उड़ान संचालन बंद रहेगा। पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की कि राज्य के कई हिस्सों में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेगा।
एनडीआरएफ की कुल 56 टीमें तैनात
ओडिशा में चक्रवात दाना के आने से पहले ही 14 जिलों में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 25 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया था। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने चक्रवात दाना के मद्देनजर ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में कुल 56 टीमों को तैनात किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चक्रवात के मद्देनजर राज्यों ने कुल 45 टीमों की मांग की है। एनडीआरएफ ने कुल 56 टीमों को चिन्हित किया है, जिनमें से 45 अभी सक्रिय रूप से तैनात हैं।
Oct 24 2024, 11:12