दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय मे भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ त्रिदिवसीय किसान एक्सपो-2024
सूबे कैबिनेट मंत्री (कृषि) सूर्य प्रताप शाही, मुख्य अतिथि तथा गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन, विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ समापन समारोह। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर मे विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान तथा इन्टरेस्ट आर्ट इक्जिहीबिशन, गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान मे त्रिदिवसीय किसान एक्सपो-2024 का आयोजन 21-23 अक्टूबर को किया गया। इसमे देश भर की कृषि कम्पनियों ने अपने अपने स्टाल के माध्यम से अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी। लगातार तीन दिनों तक बङी संख्या मे किसान व कृषि के छात्र ने स्टालों पर जाकर जानकारी प्राप्त की।
किसान एक्सपो के आखिरी दिन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। कैबिनेट कृषि मंत्री ने अपने उद्बोधन मे वृहद स्तर पर किसान एक्सपो के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय की कुलपति को बधाई दी। उन्होनें अपने उद्बोधन मे कृषि के क्षेत्र मे विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो की विस्तार से चर्चा की। उन्होने कहा कि हर प्रखंड मे लगाए जाएंगे मौसम सूचना केन्द्र। वर्षा के बारे किसानो को दी जाएगी सूचना।
सूचना के आधार पर किसान अपनी बुवाई का समय निर्धारित कर सकेंगे। पूर्वांचल मे मौसम की सूचना के आधार पर बुवाई कर बढा सकेंगे अपनी उत्पादकता। अन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से पूर्वांचल तथा बुंदेलखंड मे कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा कृषि संस्थानों के माध्यम से नयी नयी परियोजनाएं संचालित की जाएंगी। कृषि मन्त्री ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान को भी इसमे शामिल करने की बात कही। दलहन व तिलहन की उत्पादकता बढाने पर सरकार का जोर। पिछले 3-4 वर्षों मे कृषि उत्पादन मे आशातीत वृद्धि।
विश्वविद्यालय मे कृषि संस्थान के विकास के लिए हर संभव सहायता करेगी सरकार। कृषि संस्थान के द्वारा कृषि एवं शोध के क्षेत्र मे किए जा रहे प्रयास की सरहना की तथा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टण्डन को बधाई दी। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय सदर सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रवि किशन रहे। रवि किशन ने स्वयं को एक किसान का बेटा बताते हुए अपनी उपलब्धियों के माध्यम से उपस्थित छात्रों मे जोश भर दिया। उन्होने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी नौजवान छात्र के लिए कुछ भी असंभव नही। उन्होंने गांव-देहात की लङकियों को चौका चूल्हा से निकल कर अपने सपने हासिल करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने अपनी आस्कर नामित फिल्म "लापता लेडीज" की चर्चा करते हुए छात्राओं को आगे बढने की प्रेरणा दी, जिसमे गांव की एक लङकी आर्गेनिक फार्मिंग के माध्यम से अपने सपने पूरा करना चाहती है।
अपने उद्बोधन के अंत मे छात्रों की विशेष मांग पर भोजपुरी मे गाना सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो शान्तनु रस्तोगी ने विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के द्वारा इतने बङे स्तर किसान एक्सपो आयोजित करने के लिए सराहना करते हुए कहा कि यह एक्सपो पूर्वांचल के किसानों तथा कृषि संस्थान के छात्रों व शिक्षकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पद्मश्री डॉ रामचेत चौधरी ने पूर्वांचल मे कालानमक चावल के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ बनाने के लिए अपने प्रयासों के बारे मे विस्तार से बताया। समारोह की शुरूआत मे कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो शरद कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टण्डन के द्वारा कृषि संस्थान के विकास के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों के बारे मे बताया।
उन्होने विश्वविद्यालय की कृषि संस्थान की उपलब्धियों के बारे मे विस्तार से बताया। मंच पर अतिथि के रूप मे विश्वविद्यालय के कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो राजवन्त राव, विश्वविद्यालय के नियंता प्रो गोपाल प्रसाद तथा इन्टरेस्टिंग आर्ट इक्जिहीबिशन के मैनेजिंग डाइरेक्टर संदीप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत के पूर्व मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा प्रति कुलपति प्रो शान्तनु रस्तोगी ने सभी स्टालों पर विजिट किया। कार्यक्रम का संचालन कृषि संस्थान की शिक्षक डॉ सरोज चौहान ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे कृषि संस्थान के छात्र/छात्राएं जिन्होने किसान एक्सपो-2024 मे प्रतिभाग किया, उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के प्रो विमलेश मिश्र, डा महेन्द्र सिंह, डॉ अभिषेक शुक्ल, डा कुशलनाथ मिश्र, डा मनीष पाण्डेय तथा कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। किसान एक्सपो मे बङी संख्या मे किसान, छात्र व आम नागरिक उपस्थित रहे।
Oct 23 2024, 20:08