विश्वविद्यालय में कल आएंगे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में लगे किसान मेले के दूसरे दिन भी खूब रौनक देखने को मिली. यह तीन दिवसीय मेला कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान तथा इंटरेस्ट आर्ट एग्जिबिशन कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ है.पूर्वांचल के इस सबसे बड़े किसान एक्सपो-2024 का शुभारंभ कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया था ।
यह किसान एक्सपो एक व्यापक मंच प्रदान कर रहा है जहाँ कृषि से जुडी नई तकनीकों के बारे में लोग जागरूक हो रहे हैं । यह मेला उत्पादन करने वाली कंपनियों, उपयोग करने वाले उपभोक्ता किसानों, इसके बारे में तकनीकी विशेषता का ज्ञान रखने वाले विशिष्ट विशेषज्ञों तथा जिज्ञासा रखने वाले विद्यार्थियों को माकूल सुनहरा मंच प्रदान कर रहा है क
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र हेतु लगे प्रदर्शनी पर सैकड़ों लोगों का तांता लगा रहाक ज्ञान धारा कंपनी द्वारा कई किस्म के पशु आहार को प्रदर्शित किया गया. उन्होंने भविष्य में अपनी कंपनी के द्वारा कृषि छात्रों के लिए प्लेसमेंट के अवसरों पर चर्चा की.
आयोजकों के अनुसार किसान एक्सपो में लगातार स्टॉल की संख्या में बढ़ोतरी, इसके सफल आयोजन को प्रदर्शित करता है.किसान एक्सपो में बड़ी संख्या में कृषि से संबंधित कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए हैं.जहां पर मेस्सी फेर्गुसन का मिनी ट्रैक्टर आकर्षण का केंद्र रहा क जो छोटे फॉर्म की खेती के लिए विशिष्ट विकल्प है.बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं किसानों ने इस मिनी ट्रेक्ट्रर की तकनिकी विशेषता को समझा.
इसके अलावा रासायनिक खाद तथा पेस्टिसाइड के छिड़काव के लिए ड्रोन तथा अन्य उपकरणों का भी प्रदर्शन कंपनियों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है क राष्ट्रीय बीज निगम के डॉक्टर योगेंद्र यादव ने अपनी फसलों से बीज उत्पादन पर तकनीकी जानकारी दी क महिला किसान भागीरथी द्वारा लगाए गए हर्बल स्टॉल पर हर्बल कॉस्मेटिक्स भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. कृषि विभाग के परास्नातक के छात्रों ने काला नमक वैरायटी की प्रस्तुति की, जिसमें उन्होंने उच्चतम गुणवत्ता वाले काला नमक चावलों की विशेषताएं साझा किया। इसके अलावा बीएससी के छात्रों ने ऊर्ध्वाधर खेती का डेमोंसट्रेशन दिया जिसमें कम जमीन पर अधिक फैसले तैयार की जा सकती हैंक
किसान एक्सपो के तीसरे दिन श्री सूर्यप्रताप शाही, माननीय कृषि मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे क समापन समारोह में कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेगा.
विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शोधार्थी एवं शिक्षकों के अतिरिक्त आम लोगों की उपस्थित से मेले में खूब रौनक बनी हुई है. पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर रामचेत चौधरी जी की काला नमक के स्टॉल पर लगातार उपस्थिति से मेले की सार्थकता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
Oct 23 2024, 17:00