पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने राजधानी की सड़कों पर पुलिस पेट्रोलिंग और कई थानों का किया औचक निरीक्षण, दिए कई सख्त निर्देश
डेस्क : पटना एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा शहर में पुलिस पेट्रोलिंग की स्थिति का जायजा लेने सुबह फिर सड़क पर निकले। इस दौरान वे करीब दो घंटा क्षेत्र में घूमे। इस दौरान उन्होंने कोतवाली व गांधी मैदान सहित सात थानों का औचक निरीक्षण भी किया। जांच में सचिवालय में ठीक जबकि एसके पुरी क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग में कमी पाई गई।
इसके बाद वरीय अधिकारी ने पेट्रोलिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए संबंधित डीएसपी और एसपी को कहा। वहीं, पुलिस अधिकारी व कर्मियों को अपराध रोकने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
एसएसपी राजीव मिश्रा सुबह छह बजे राजधानी में पुलिस पेट्रोलिंग की स्थिति जांचने के लिए निकले थे। वे दो घंटे तक सड़कों पर घूमे। वहीं, सचिवालय, शास्त्री नगर, एसके पुरी, पाटलिपुत्र, बुद्धा कालोनी, गांधी मैदान और कोतवाली थाना का निरीक्षण किया। अटल पथ पर वाहन चेकिंग व्यवस्था दुरुस्त मिली। इस दौरान जांच के लिए क्षेत्र में तैनात डायल-112 की गाड़ियों की भी जांच की गई। पुलिस अधिकारियों को गश्ती गाड़ी में पर्याप्त बल की तैनाती और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान पाटलिपुत्र इलाके के नोट्रेडम स्कूल के समीप सड़क पर जाम पाया। अभिभावकों ने स्कूल के सामने सड़क पर वाहन खड़े कर रखे थे। सड़क पर वाहनों की पार्किंग से आम लोगों के साथ ही बच्चों के आवागमन में असुविधा हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने स्कूल के पास यातायात व्यवस्था सामान्य रखने के लिए डीएसपी और ट्रैफिक थानेदार को कार्रवाई करने को कहा।
Oct 23 2024, 13:59