अपनी आवाज का जादू बिखेरने अल्ताफ राजा आ रहे हैं लखीमपुर खीरी, जानिए कब होगा प्रोग्राम
लखीमपुर खीरी । 90 के दशक के मशहूर गायक अल्ताफ राजा को उनके हिट गाने तुम तो ठहरे परदेसी के लिए जाना जाता है. यह आइकॉनिक गाना आज भी बेहद लोकप्रिय है. 28 अक्टूबर को लखीमपुर के रामलीला मैदान में आयोजित संगीत सम्मेलन में अल्ताफ राजा अपनी प्रस्तुति देंगे. मनोरंजन की दुनिया में स्टार बनने में कई लोगों को सालों लग जाते हैं लेकिन कुछ कलाकार जल्दी ही स्टारडम हासिल कर लेते हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं अल्ताफ राजा, जो एक समय पर दर्शकों के दिलों पर राज करते थे, लेकिन अब वे थोड़े समय से दर्शकों की नजरों से ओझल हैं।
अल्ताफ राजा की लोकप्रियता 90 के दशक में पूरे देश में चरम पर थी. एक समय था जब दिन रात केवल उनके ही गाने बजते थे, लोग उनकी आवाज के दीवाने थे. उनके गाने बसों और कारों में अक्सर बजते रहते थे और श्रोताओं को बेहद पसंद आते थे. उनका 1990 में रिलीज हुआ एल्बम तुम तो ठहरे परदेसी ने लोगों के बीच धूम मचा दी थी. यह गाना आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं और अक्सर गुनगुनाते हैं।
लखीमपुर का ऐतिहासिक दशहरा मेला इस वर्ष भी पारंपरिक रूप से नगर पालिका द्वारा आयोजित किया जा रहा है. 28 अक्टूबर को लखीमपुर रामलीला में संगीत सम्मेलन का आयोजन होना है, जिसमें अपनी आवाज का जलवा बिखरने के लिए पहुंच रहे हैं अल्ताफ राजा. इस दिन बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का आयोजन नगर पालिका द्वारा किया जाता है।
अल्ताफ राजा ने साल 1997 में आई अपनी पहली एल्बम तुम तो ठहरे परदेसी से पहचान बनाई थी. अल्ताफ राजा ने ह्यदिल लगानाह्ण, झोलू राम, ह्यतुमसे कितनाह्ण जैसे कई गाने गाए थे. उनकी आवाज के लोग आज भी दीवाने हैं. इसी वजह से लखीमपुर रामलीला मैदान पर उन्हें सुनने के लिए 28 अक्टूबर को दूर-दराज से लोग आ रहे हैं।
Oct 23 2024, 11:49