प्रभात फेरी से हुआ गुरुनानक जयंती के कार्यक्रमों का आगाज
गोरखपुर। सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरुनानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों का शुभारंभ मंगलवार को प्रभातफेरी से हुआ। शहर के प्रमुख गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में भोर में गुरु के भक्त एकत्रित हुए और परंपरा के अनुसार वहां कीर्तन व सत्संग किया। उसके बाद जयकारा लगाते हुए विभिन्न मोहल्ले में जाकर सत्संगियों के घर अरदास किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशपर्व हर वर्ष अपने शहर में सिख समाज द्वारा बड़े ही श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाता है।
इस वर्ष 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरुनानक जयंती है। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी गुरु की जयंती मनाने का सिलसिला प्रभातफेरी से शुरू किया गया है। प्रभातफेरी 9 नवंबर तक निकलेगी। उसके बाद 11 नवंबर को परंपरागत ढंग से भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी में गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह, मैनेजर राजेंद्र सिंह, चरनप्रीत सिंह मोंटू, अशोक मल्होत्रा, डॉ दीपक सिंह, परमिंदर सिंह रोबिन, जोगिंदर पाल सिंह अमरजीत सिंह मदान, मनमीत सिंह मदान, अजीत सिंह, जसपाल सिंह, नवजोत सिंह, मनोज आनंद, रविंदर पाल सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, डॉ विनय, नरेश करमचंदानी, संजय अरोड़ा, जसविंदर कौर, राजवीर कौर वंदना जायसवाल, दुर्गा मृगवानी, राज अरोड़ा, पार्वती मृगवानी, सुरेंद्र कौर, गुरमीत कौर, गुरविंदर कौर, बलविंदर कौर शाहिद बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
Oct 22 2024, 18:43