हजारीबाग में संचालित कोल परियोजना के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता फोरम के गठन करने से संबंधित बैठक का आयोजन
हज़ारीबाग़ :आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वीप के वरीय नोडल अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे की अध्यक्षता में हजारीबाग में संचालित कोल परियोजना के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता फोरम के गठन से संबंधित बैठक की गई। बैठक में आए प्रतिनिधियों को अपने संस्थान में मतदाता जागरूकता फोरम का गठन कर विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
इसके माध्यम से उन संस्थाओं में काम करने वाले व सोसाइटी में निवास करने वाले सभी कर्मी एवं परिवारवाले निर्धारित 13 नवंबर 2024 को 20 बरकट्ठा, 21 बरही, 25 हजारीबाग विधानसभा एवं 20 नवंबर 2024 को 24 मांडू विधानसभा के अपने बूथों पर जाकर मतदान कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने मतदान के दिन अपने अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान के लिए अवकाश देने का भी आदेश दिया।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, कोल परियोजना के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
Oct 22 2024, 17:23