उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के दौरान दैनिक व्यय से संबंधित लेखा की अपेक्षित जाँच की तिथि और स्थान कर दी गयी तय
विधानसभा चुनाव- 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा निर्गत अनुदेशों के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, हजारीबाग द्वारा हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन 2024 के उम्मीदवारों द्वारा किये गये दैनिक व्यय से संबंधित लेखा भाउचर की जाँच तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी गई है।
दैनिक व्यय से संबंधित प्रपत्रों की प्रथम जांच दिनांक 01 नवंबर 2024, द्वितीय जांच 05 नवंबर 2024 को, एवं तृतीय जांच 09 नवंबर 2024 को किया जाएगा।
प्रपत्रों की जांच उक्त तिथियों में 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक समाहरणालय सभा कक्ष, हजारीबाग में होगी।
निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर हज़ारीबाग द्वारा आदेश जारी कर बताया गया है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को सभी उम्मीदवार पूर्व की तिथि तक के व्यय को दैनिक लेखा पंजी की छायाप्रति दो सेट में,अद्यतन पासबुक के साथ जाँच के समय मूल पंजी के साथ वर्णित जॉच स्थल पर उपस्थापित कर आवश्यक जाँच करायेंगें।
उन्होंने कोषांग के पदाधिकारी को निदेशित किया है कि दैनिक व्यय लेखा का गहन एवं सम्यक रूप से जाँच कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के समक्ष उसी दिन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगें। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वार प्राप्त प्रतिवेदनों को समेकित कर उसी तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समर्पित किया जायेगा तथा व्यय पंजी का स्कैन कर निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
Oct 22 2024, 13:19