/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में वन स्टाप सेन्टर द्वारा मनाया गया कन्या जन्मोत्सव Amethi
मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में वन स्टाप सेन्टर द्वारा मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के निदेर्शानुसार जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान हेतु मिशन शक्तिअभियान 03 अक्टूबर 2024 से चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिला कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमेठी द्वारा आज दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को मिशन शक्ति, विशेष अभियान फेज-5 व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जनपद के मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में वन स्टाप सेन्टर अमेठी के द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।

इस क्रम में उन्होंने बताया कि बालिकाओं को जन्म देने वाली 07 माताओं को सम्मान पत्र व बेबी किट देकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टाप सेन्टर योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन योजना व मिशन शक्ति योजना के बारे में विस्तार से परिचर्चा की गयी तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नम्बरों यथा 1090-वीमेन पावर लाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा एवं 108-एम्बुलेंस सेवा के बारे में बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला अस्पताल के चिकित्सक, वन स्टाप सेन्टर की सेन्टर मैनेजर गायत्री देवी सहित वन स्टाप सेन्टर की टीम उपस्थित रही।

जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें अधिकारी: प्रभारी मंत्री

अमेठी। राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद प्रभारी मंत्री श्र्सतीश चंद्र शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में म्जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, राजस्व कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत माह अप्रैल से 20 सितंबर 2024 तक जनपद में सबसे ज्यादा प्रसव कराने वाली तीन एएनएम क्रमश: मुंद्रा देवी उपकेंद्र ककवा 205 प्रसव, शांति देवी उपकेंद्र कोरारी 180 प्रसव तथा उर्मिला उपकेंद्र किशनी 151 प्रसव कराए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति में सुधार लाने एवं पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने यूपी नेडा के अन्तर्गत सोलर रूफटॉप की प्रगति, उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा, विद्युत विभाग के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की स्थिति, खराब ट्रांसफार्मर के बदलने की स्थिति, लाइन लॉस के प्रकरण तथा विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान करने की शिकायतों की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण, गड्ढा मुक्ति, सिंचाई पंप की आपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं भरण पोषण की स्थिति, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, एंबुलेंस, टीकाकरण की स्थिति, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं संचालन की स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालयों की स्थिति, आॅपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास, दुग्ध विकास, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, श्रमिक पंजीकरण, अधिष्ठापन पंजीकरण, श्रमिक दुर्घटना बीमा योजना, आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अन्य कार्यों की गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालयों में सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए तथा कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से छूटने न पाए। कृषि एवं सहकारिता विभाग को वर्तमान में डीएपी उर्वरक की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि सभी समितियां व किसान केंद्रों पर डीएपी उर्वरक की उपलब्धता रहे तथा कहीं पर भी उर्वरक को लेकर किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। इसके उपरांत उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा किया जिसमें उन्होंने कृषक दुर्घटना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, जल जीवन मिशन शहरी, न्यायालय में लंबित वादों के निस्तारण की स्थिति सहित राजस्व के अन्य कार्यों की गहन समीक्षा किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आबकारी, विद्युत, परिवहन, खनन, स्टाम्प, नगरीय निकाय विभाग द्वारा की गई वसूली की जानकारी ली एवं निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने हत्या के मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लूट के मामलों में गिरफ्तारी, महिला उत्पीड़न, बलात्कार, अपहरण, पास्को एक्ट, गुंडा एक्ट, अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न, लंबित विवेचना, गैंगस्टर, रासुका सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया एवं पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। अंत में मा. प्रभारी मंत्री जी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच संवाद और समन्वय बेहतर रहे, किसी भी परियोजना का शिलान्यास, लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराएं, योजनाओं के प्रस्ताव भी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त किया जाए तथा प्राप्त प्रस्तावों के जवाब भी जनप्रतिनिधियों को समय से दिया जाए।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं जिनका लाभ पात्रों को दिया जाए तथा योजनाओं को धरातल पर पहुंचाया जाए इसमें कतई लापरवाही ना बरती जाए, सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील रहे। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति को बढ़ाएं, अपने-अपने कार्यों में रुचि रखें, कहीं भी कोई समस्या हो तो जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं, अपने विभाग से संबंधित पूरी जानकारी रखें। जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित करें, जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है हम सब लोग भी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।

बैठक में जिलाधिकारी ने मा. प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक के उपरांत प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत अन्तर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद से भेजे जा रहे किसानों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताते चलें कि जनपद के 50 प्रगतिशील किसान प्रशिक्षण हेतु करनाल हरियाणा भेजे जा रहे हैं जो की 21 से 27 अक्टूबर 2024 तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए एश्वर्य यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कान्हा गौशाला, प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

अमेठी। राज्य मंत्री खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी, कान्हा गौशाला अमेठी, ग्राम पंचायत भरथी लोनियापुर में प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में निमार्णाधीन कबड्डी हाल व जिम का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने एक्सरे रूम, नेत्र परीक्षण कक्ष, डिस्पेंसरी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया एवं उनसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आयुष्मान केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि मरीजों का बेहतर उपचार किया जाए। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में निमार्णाधीन कबड्डी हाल व जिम का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा बैडमिंटन हाल में कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता में चैंपियन बच्चों को ट्रॉफी व स्पोर्ट किट का वितरण किया।

इसके उपरांत उन्होंने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने निराश्रित गोवंशों को पकड़ने के लिए कैटल कैचर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा गौशाला में मौजूद गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया वहीं पर प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत एक लाभार्थी को गाय देकर अच्छादित किया एवं संबंधित अधिकारियों से गौशाला में पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, गोवंशों की ईयरटैगिंग, चिकित्सीय उपचार सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत भरथी लोनियापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करने के साथ ही 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया वहीं पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर निपुण योजना के तहत बच्चों को स्टडी किट का वितरण किया तथा अध्यनरत बच्चों से शिक्षा के बारे में जानकारी ली एवं बच्चों से कविताएं आदि भी सुना एवं उपस्थित अध्यापकगणों को बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही शासन द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र, जिला उपाध्यक्ष भाजपा भवानी दत्त दीक्षित, बीएसए संजय तिवारी, डीपीओ आईसीडीएस संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

*कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ ,कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरा सम्मान-सतीश शर्मा*

गौरीगंज, अमेठी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बैठक में जनपद के सभी जनपद निधि एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है इसके मान सम्मान के लिए पार्टी हमेशा तत्पर रहती है और प्रभारी मंत्री होने के नाते कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरे लिए सर्वोपरि है भूतों पर कार्यकर्ता ही मेहनत और परिश्रम करके भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करता है और विजय दिलाता है और आज गांव-गांव घर-घर सदस्यता कर रहा है आगे अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है हम सभी लोग 2024 में विपक्ष की झूठ फरेब और झूठ और छलावे वादों के झांसे में आ गई थी और अमेठी हम हार गए आगे आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर के विपक्ष के झूठ और छलावे को मुंहतोड़ जवाब देना है और पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से योगी आदित्यनाथ जी की 2027 में बनाना है प्रभारी मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां का गुणगान करते हुए आम जनमानस को जागरूक करना है।

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से दयाशंकर यादव पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद सुरेश पासी विधायक जगदीशपुर राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी पूर्व विधायक राकेश विक्रम सिंह प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख जगदीशपुर उमेश सिंह प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख गौरीगंज दीपक सिंह रत्नेश नगर पालिका अध्यक्ष गौरीगंज राघवेंद्र सरकार गिरीश शुक्ला भागीरथी मौर्य अशोक मौर्य अतुल सिंह उमाशंकर शुक्ल गोविंद सिंह चौहान केशव सिंह कुमार रमन सिंह राकेश बहादुर सिंह ओपी सिंह काली भगत सिंह अनिल सिंह दीपचंद कौशल घनश्याम चौरसिया सूर्यनारायण तिवारी अजय सिंह पंकज अवस्थी विजय किशोर तिवारी प्रभात शुक्ला हरनाम सिंह शंकरबक्स सिंह मनोज पासी सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विकासखंड बहादुरपुर में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित किसान सभा का किया गया आयोजन

अमेठी। जनपद के बहादुरपुर ब्लॉक में आज कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित किसान सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रमेश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष चंद्र पाल यादव, इफको क्षेत्राधिकारी अमेठी शिशु पाल, बीजेपी महामंत्री आर0पी0 यादव, अपर जिला सहकारी अधिकारी संत लाल, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सुखदेव प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी कृषि कृष्ण कुमार सिंह, राजकीय कृषि बीज़ भंडार प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, ब्लॉक तकनीकी सहायक बब्लू, इफको किसान सेवा केंद्र जायस प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव व एटीएम कृषि मुनीश बाबू उपस्थित रहे। इफको क्षेत्राधिकारी शिशु पाल द्वारा इफको नैनो उर्वरकों के बारे में जानकारी दी गई कि कैसे नैनो उर्वरक दानेदार उर्वरकों के अच्छे विकल्प के रूप में कारगर साबित होंगे तथा नैनो उर्वरक करीब 50 प्रतिशत दानेदार उर्वरक की बचत कर सकते हैं जिससे किसानों की उन पर होने वाली निर्भरता कम कर खेती में कम लागत पर गुणवत्तापूर्ण उपज ले सकते है। नैनो उर्वरक पारंपरिक यूरिया (267 रुपये प्रति बोरी)/डीएपी (1350 रुपये प्रति बोरी) से सस्ता नैनो यूरिया प्लस 225 रुपये/500 एम0एल0 बोतल, नैनो डीएपी 600 रुपये/500 एम0एल0 बोतल क्रमशः 42 रुपये एवं 750 रुपये की सीधे किसानों की बचत करता है। नैनो डीएपी (तरल) से गेहूं, चना, सरसों, आलू, गन्ना बीज एवं पौध उपचार करने पर बीज अंकुरण में वृद्धि एवं जड़ क्षेत्र का अधिक विकास, सभी फसलों के लिए उपयोगी, पैदावार में करें बढोत्तरी नैनो डीएपी (तरल) का बीज उपचार में 5 एम0एल0 प्रति किलो ग्राम बीज की दर से करें एवं उपचारित बीजों को 20 से 30 मिनट तक छांव में सुखाने के उपरांत ही बुवाई करें। रोपाई वाली फसलों के लिए 5 एम0एल0 नैनो डीएपी (तरल) को प्रति लीटर पानी में घोल बना लें जड़ों को 30 मिनट तक डुबो का रखे जड़ उपचार के बाद खेत में यथाशीघ्र प्रत्यारोपित कर दें। नैनो डीएपी (तरल) का 2-4 एम0एल0 प्रति लीटर घोल बनाकर पत्तियों पर छिडकाव करें, लम्बी अवधि वाली फसलों पर फूल आने से पहले एक बार और छिडकाव करें। उसी नैनो यूरिया प्लस (तरल) को 4 एम0एल0 प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर फसलों की वानस्पतिक अवस्था (कल्ले/शाखा बनते समय) एवं फूल निकलने से पहले वाली अवस्था पर छिडकाव करें। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में किसानों को बताया गया, जनपद में इफको की ओर से किसानों को काफी कम दामों पर स्प्रयेर मशीन उपलब्ध कराया जा रही हैं, निःशुल्क मृदा परीक्षण कराया जा रहा है इत्यादि की जानकारी दी गई। उक्त आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों सहित करीब 90 किसान उपस्थित रहे।

ऋषि कल्प मनीषी शुक्ल ने वृद्धाआश्रम मे 18वा जन्म दिन मनाया

अमेठी।जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने अपने बेटे ऋषि कल्प मनीषी शुक्ला का18वा जन्म दिन बृद्धाआश्रम मे रविवार को मनाया। तथा बृद्धो को शाल,फल,मिठाई और दिव्य भोजन कराकर दक्षिणा भी दिये। तथा लोगो ने आशीर्वाद भी दिये।

जिले के गौरीगंज मे स्थित बृद्धाआश्रम मे ऋषि कल्प मनीषी शुक्ला ने जन्म दिन का कार्यक्रम समारोह पूर्वक ममनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी मनोज कुमार शुक्ल ने काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया। कवियो ने अपनी अपनी रचनाए प्रस्तुत की।बृद्धजनो ने कवि की कविता सुनकर मुदित हुए । काव्य पाठ सुनकर खूब तालिया बजायी।

कार्यक्रम आयोजक ऋषि कल्प मनीषी शुक्ल को लोगो ने आशीर्वाद दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम मे समाज कल्याण विभागाध्यक्ष गोकुल प्रसाद जायसवाल,बीपीसिह,देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,बृद्धाआश्रम के प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ,25 लोगों ने शिविर में किया रक्तदान

अमेठी ।स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जो सोसायटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एंड ह्यूमैनिटी और संजय गांधी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में शिविर आयोजि किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ के पूर्व सीएमओ विनोद सिंह रहे। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

गुंगवाछ गांव स्थित

श्रीमती शिव दुलारी सिंह महिला डिग्री कॉलेज के आडिटोरियम में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इंजीनियर लालमणि ने संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । पूर्व सीएमओ डॉ विनोद सिंह ने अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए बच्चों और स्टाफ केपदाधिकारियों को रक्त दान महादान की बात करते हुए रक्तदान करने की अपील की।

कार्यक्रम की सफलता मे राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी उमाकांत शुक्ल, डॉ रामलखन तिवारी का आयोजन में विशेष सहयोग रहा।वहीं 36 बार रक्तदान करने वाले चन्द्र पाल यादव ने भी अपने अनुभवों को साझा किया।

संजय गांधी अस्पताल के डॉ साहिल मोराद ब्लांड बैंक मेडिकल ऑफिसर, शैलेन्द्र बहादुर सिंह सुपर वाइजर , तेज़ बहादुर एल टी, अशोक मौर्या एलटी, रमेश कुमार जीडीए रहे। इसके बाद इंदिरा गांधी नर्सिंग कालेज की 5 छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ विनोद सिंह ने इनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इसके पूर्व प्रबंध मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वागत गीत हुआ।

इसके बाद जिला युवा परामर्श दात्री समिति ने समाज सेवी चन्द्र पाल यादव, डॉ पूनम सिंह ,रणधीर सिंह, डॉ रमेश चंद्र शुक्ल प्राचार्य श्रीमती मती शिव दुलारी महिला डिग्री कॉलेज को राम करन चौहान, डॉ शैलेन्द्र बहादुर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रक्तदान की शुरुवात राजकुमार ने किया। कुल 25 यूनिट का रक्तदान हुआ और 40 लोगों ने पंजीकरण कराया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार पटेल, सुनील कुमार,लालजी यादव, प्रीति यादव, नीलम सिंह, नीलम यादव, अभिनव त्रिपाठी, अभिनव सिंह, दीप शिखा श्रीवास्तव, आयुषी पांडेय, प्रतिमा शुक्ला, सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद रही।

*अमेठी में मेला देखने गए युवक पर लाठी-डंडों से हमला, जख्मी की मौत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियो को दबोचा*

अमेठी- दो दिन पहले मेला देखने जा रहे हैं युवक पर गांव के ही दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और घटना को अंजाम देकर सभी दबंग मौके पर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या में शामिल सभी पांचो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.हत्यारोपियों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के कटरा महारानी गांव का है जहां गांव का रहने वाला विवेक वर्मा अपने दो दोस्तों के साथ 17 अक्टूबर की देर रात मेला देखने जा रहा था.इसी बीच गांव के बाहर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही रहने वाले शुभम यादव, अभिषेक यादव,रोहित पाल, मुकेश चौहान और सुशील यादव ने उस पर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

विवेक पर हमला होते देख उसके साथ मौजूद दो अन्य साथी भाग कर उसके घर पहुंचे और परिजनों को पूरे घटना की जानकारी दी.घटना की जानकारी मिलते परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल विवेक को लेकर मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल भर्ती कराया जहां इलाज के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता भुल्लर वर्मा की तहरीर पर पांच अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.देर रात पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी इसी बीच दीनापुर गांव के मोड़ के पास से पुलिस ने घटना में शामिल पांचो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आज सुबह पुलिस ने सभी का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया

*दुनिया के लिए आदर्श है श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता*

अमेठी- गौरीगंज के सैठा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता की रोचक कथा प्रस्तुत की। जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।

कथा व्यास डॉ. काशी नरेशाचार्य जी महाराज ने प्रद्युम्न जन्म जामवंती से विवाह की कथा कही। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण और सुदामा जी के आर्थिक स्वरूप में जमीन आसमान का अंतर था। लेकिन प्रभु ने मित्रता के जो प्रतिमान स्थापित किए वे आज के मित्रों के लिए आदर्श हैं। सुदामा की समस्त पीड़ाओं का निवारण करके उन्हें अपने समीप स्थान दिया। धन, वैभव, मान सम्मान दिया। इसी वजह से युगों के परिवर्तन के बाद भी श्री कृष्णा और सुदामा की मैत्री का उदाहरण पूरा संसार देता है।

कथा व्यास ने कहा कि जब मित्र संकट में हो तो सौ गुना अधिक उत्साह से उसके साथ लग जाना चाहिए। उसको संकट से निकालने का प्रयास करना चाहिए। कथा का आयोजन गांव निवासी पवन सिंह द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को हवन व पूर्णाहुति तथा सोमवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, शिव नायक पाण्डेय, अखिलेश श्रीवास्तव सभासद,अनिल सिंह,समेत रोहँसी,अत्तानगर,बाहापुर, चन्दईपुर,राघीपुर,पचेहरी, पठानपुर,पहाड़गंज,पंडरी, सारीपुर,अन्नी,अर्जुनपुर सहित अन्य गावों के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों का समय से निस्तारण का निर्देश*

अमेठी- जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील गौरीगंज में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आज तहसील गौरीगंज में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 29 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 20 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, तहसीलदार गौरीगंज सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।