विकासखंड बहादुरपुर में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित किसान सभा का किया गया आयोजन
अमेठी। जनपद के बहादुरपुर ब्लॉक में आज कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित किसान सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रमेश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष चंद्र पाल यादव, इफको क्षेत्राधिकारी अमेठी शिशु पाल, बीजेपी महामंत्री आर0पी0 यादव, अपर जिला सहकारी अधिकारी संत लाल, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सुखदेव प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी कृषि कृष्ण कुमार सिंह, राजकीय कृषि बीज़ भंडार प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, ब्लॉक तकनीकी सहायक बब्लू, इफको किसान सेवा केंद्र जायस प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव व एटीएम कृषि मुनीश बाबू उपस्थित रहे। इफको क्षेत्राधिकारी शिशु पाल द्वारा इफको नैनो उर्वरकों के बारे में जानकारी दी गई कि कैसे नैनो उर्वरक दानेदार उर्वरकों के अच्छे विकल्प के रूप में कारगर साबित होंगे तथा नैनो उर्वरक करीब 50 प्रतिशत दानेदार उर्वरक की बचत कर सकते हैं जिससे किसानों की उन पर होने वाली निर्भरता कम कर खेती में कम लागत पर गुणवत्तापूर्ण उपज ले सकते है। नैनो उर्वरक पारंपरिक यूरिया (267 रुपये प्रति बोरी)/डीएपी (1350 रुपये प्रति बोरी) से सस्ता नैनो यूरिया प्लस 225 रुपये/500 एम0एल0 बोतल, नैनो डीएपी 600 रुपये/500 एम0एल0 बोतल क्रमशः 42 रुपये एवं 750 रुपये की सीधे किसानों की बचत करता है। नैनो डीएपी (तरल) से गेहूं, चना, सरसों, आलू, गन्ना बीज एवं पौध उपचार करने पर बीज अंकुरण में वृद्धि एवं जड़ क्षेत्र का अधिक विकास, सभी फसलों के लिए उपयोगी, पैदावार में करें बढोत्तरी नैनो डीएपी (तरल) का बीज उपचार में 5 एम0एल0 प्रति किलो ग्राम बीज की दर से करें एवं उपचारित बीजों को 20 से 30 मिनट तक छांव में सुखाने के उपरांत ही बुवाई करें। रोपाई वाली फसलों के लिए 5 एम0एल0 नैनो डीएपी (तरल) को प्रति लीटर पानी में घोल बना लें जड़ों को 30 मिनट तक डुबो का रखे जड़ उपचार के बाद खेत में यथाशीघ्र प्रत्यारोपित कर दें। नैनो डीएपी (तरल) का 2-4 एम0एल0 प्रति लीटर घोल बनाकर पत्तियों पर छिडकाव करें, लम्बी अवधि वाली फसलों पर फूल आने से पहले एक बार और छिडकाव करें। उसी नैनो यूरिया प्लस (तरल) को 4 एम0एल0 प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर फसलों की वानस्पतिक अवस्था (कल्ले/शाखा बनते समय) एवं फूल निकलने से पहले वाली अवस्था पर छिडकाव करें। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में किसानों को बताया गया, जनपद में इफको की ओर से किसानों को काफी कम दामों पर स्प्रयेर मशीन उपलब्ध कराया जा रही हैं, निःशुल्क मृदा परीक्षण कराया जा रहा है इत्यादि की जानकारी दी गई। उक्त आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों सहित करीब 90 किसान उपस्थित रहे।
Oct 21 2024, 20:10