/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz विकासखंड बहादुरपुर में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित किसान सभा का किया गया आयोजन Amethi
विकासखंड बहादुरपुर में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित किसान सभा का किया गया आयोजन

अमेठी। जनपद के बहादुरपुर ब्लॉक में आज कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित किसान सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रमेश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष चंद्र पाल यादव, इफको क्षेत्राधिकारी अमेठी शिशु पाल, बीजेपी महामंत्री आर0पी0 यादव, अपर जिला सहकारी अधिकारी संत लाल, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सुखदेव प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी कृषि कृष्ण कुमार सिंह, राजकीय कृषि बीज़ भंडार प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, ब्लॉक तकनीकी सहायक बब्लू, इफको किसान सेवा केंद्र जायस प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव व एटीएम कृषि मुनीश बाबू उपस्थित रहे। इफको क्षेत्राधिकारी शिशु पाल द्वारा इफको नैनो उर्वरकों के बारे में जानकारी दी गई कि कैसे नैनो उर्वरक दानेदार उर्वरकों के अच्छे विकल्प के रूप में कारगर साबित होंगे तथा नैनो उर्वरक करीब 50 प्रतिशत दानेदार उर्वरक की बचत कर सकते हैं जिससे किसानों की उन पर होने वाली निर्भरता कम कर खेती में कम लागत पर गुणवत्तापूर्ण उपज ले सकते है। नैनो उर्वरक पारंपरिक यूरिया (267 रुपये प्रति बोरी)/डीएपी (1350 रुपये प्रति बोरी) से सस्ता नैनो यूरिया प्लस 225 रुपये/500 एम0एल0 बोतल, नैनो डीएपी 600 रुपये/500 एम0एल0 बोतल क्रमशः 42 रुपये एवं 750 रुपये की सीधे किसानों की बचत करता है। नैनो डीएपी (तरल) से गेहूं, चना, सरसों, आलू, गन्ना बीज एवं पौध उपचार करने पर बीज अंकुरण में वृद्धि एवं जड़ क्षेत्र का अधिक विकास, सभी फसलों के लिए उपयोगी, पैदावार में करें बढोत्तरी नैनो डीएपी (तरल) का बीज उपचार में 5 एम0एल0 प्रति किलो ग्राम बीज की दर से करें एवं उपचारित बीजों को 20 से 30 मिनट तक छांव में सुखाने के उपरांत ही बुवाई करें। रोपाई वाली फसलों के लिए 5 एम0एल0 नैनो डीएपी (तरल) को प्रति लीटर पानी में घोल बना लें जड़ों को 30 मिनट तक डुबो का रखे जड़ उपचार के बाद खेत में यथाशीघ्र प्रत्यारोपित कर दें। नैनो डीएपी (तरल) का 2-4 एम0एल0 प्रति लीटर घोल बनाकर पत्तियों पर छिडकाव करें, लम्बी अवधि वाली फसलों पर फूल आने से पहले एक बार और छिडकाव करें। उसी नैनो यूरिया प्लस (तरल) को 4 एम0एल0 प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर फसलों की वानस्पतिक अवस्था (कल्ले/शाखा बनते समय) एवं फूल निकलने से पहले वाली अवस्था पर छिडकाव करें। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में किसानों को बताया गया, जनपद में इफको की ओर से किसानों को काफी कम दामों पर स्प्रयेर मशीन उपलब्ध कराया जा रही हैं, निःशुल्क मृदा परीक्षण कराया जा रहा है इत्यादि की जानकारी दी गई। उक्त आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों सहित करीब 90 किसान उपस्थित रहे।

ऋषि कल्प मनीषी शुक्ल ने वृद्धाआश्रम मे 18वा जन्म दिन मनाया

अमेठी।जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने अपने बेटे ऋषि कल्प मनीषी शुक्ला का18वा जन्म दिन बृद्धाआश्रम मे रविवार को मनाया। तथा बृद्धो को शाल,फल,मिठाई और दिव्य भोजन कराकर दक्षिणा भी दिये। तथा लोगो ने आशीर्वाद भी दिये।

जिले के गौरीगंज मे स्थित बृद्धाआश्रम मे ऋषि कल्प मनीषी शुक्ला ने जन्म दिन का कार्यक्रम समारोह पूर्वक ममनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी मनोज कुमार शुक्ल ने काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया। कवियो ने अपनी अपनी रचनाए प्रस्तुत की।बृद्धजनो ने कवि की कविता सुनकर मुदित हुए । काव्य पाठ सुनकर खूब तालिया बजायी।

कार्यक्रम आयोजक ऋषि कल्प मनीषी शुक्ल को लोगो ने आशीर्वाद दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम मे समाज कल्याण विभागाध्यक्ष गोकुल प्रसाद जायसवाल,बीपीसिह,देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,बृद्धाआश्रम के प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ,25 लोगों ने शिविर में किया रक्तदान

अमेठी ।स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जो सोसायटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एंड ह्यूमैनिटी और संजय गांधी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में शिविर आयोजि किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ के पूर्व सीएमओ विनोद सिंह रहे। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

गुंगवाछ गांव स्थित

श्रीमती शिव दुलारी सिंह महिला डिग्री कॉलेज के आडिटोरियम में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इंजीनियर लालमणि ने संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । पूर्व सीएमओ डॉ विनोद सिंह ने अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए बच्चों और स्टाफ केपदाधिकारियों को रक्त दान महादान की बात करते हुए रक्तदान करने की अपील की।

कार्यक्रम की सफलता मे राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी उमाकांत शुक्ल, डॉ रामलखन तिवारी का आयोजन में विशेष सहयोग रहा।वहीं 36 बार रक्तदान करने वाले चन्द्र पाल यादव ने भी अपने अनुभवों को साझा किया।

संजय गांधी अस्पताल के डॉ साहिल मोराद ब्लांड बैंक मेडिकल ऑफिसर, शैलेन्द्र बहादुर सिंह सुपर वाइजर , तेज़ बहादुर एल टी, अशोक मौर्या एलटी, रमेश कुमार जीडीए रहे। इसके बाद इंदिरा गांधी नर्सिंग कालेज की 5 छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ विनोद सिंह ने इनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इसके पूर्व प्रबंध मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वागत गीत हुआ।

इसके बाद जिला युवा परामर्श दात्री समिति ने समाज सेवी चन्द्र पाल यादव, डॉ पूनम सिंह ,रणधीर सिंह, डॉ रमेश चंद्र शुक्ल प्राचार्य श्रीमती मती शिव दुलारी महिला डिग्री कॉलेज को राम करन चौहान, डॉ शैलेन्द्र बहादुर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रक्तदान की शुरुवात राजकुमार ने किया। कुल 25 यूनिट का रक्तदान हुआ और 40 लोगों ने पंजीकरण कराया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार पटेल, सुनील कुमार,लालजी यादव, प्रीति यादव, नीलम सिंह, नीलम यादव, अभिनव त्रिपाठी, अभिनव सिंह, दीप शिखा श्रीवास्तव, आयुषी पांडेय, प्रतिमा शुक्ला, सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद रही।

*अमेठी में मेला देखने गए युवक पर लाठी-डंडों से हमला, जख्मी की मौत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियो को दबोचा*

अमेठी- दो दिन पहले मेला देखने जा रहे हैं युवक पर गांव के ही दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और घटना को अंजाम देकर सभी दबंग मौके पर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या में शामिल सभी पांचो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.हत्यारोपियों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के कटरा महारानी गांव का है जहां गांव का रहने वाला विवेक वर्मा अपने दो दोस्तों के साथ 17 अक्टूबर की देर रात मेला देखने जा रहा था.इसी बीच गांव के बाहर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही रहने वाले शुभम यादव, अभिषेक यादव,रोहित पाल, मुकेश चौहान और सुशील यादव ने उस पर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

विवेक पर हमला होते देख उसके साथ मौजूद दो अन्य साथी भाग कर उसके घर पहुंचे और परिजनों को पूरे घटना की जानकारी दी.घटना की जानकारी मिलते परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल विवेक को लेकर मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल भर्ती कराया जहां इलाज के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता भुल्लर वर्मा की तहरीर पर पांच अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.देर रात पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी इसी बीच दीनापुर गांव के मोड़ के पास से पुलिस ने घटना में शामिल पांचो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आज सुबह पुलिस ने सभी का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया

*दुनिया के लिए आदर्श है श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता*

अमेठी- गौरीगंज के सैठा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता की रोचक कथा प्रस्तुत की। जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।

कथा व्यास डॉ. काशी नरेशाचार्य जी महाराज ने प्रद्युम्न जन्म जामवंती से विवाह की कथा कही। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण और सुदामा जी के आर्थिक स्वरूप में जमीन आसमान का अंतर था। लेकिन प्रभु ने मित्रता के जो प्रतिमान स्थापित किए वे आज के मित्रों के लिए आदर्श हैं। सुदामा की समस्त पीड़ाओं का निवारण करके उन्हें अपने समीप स्थान दिया। धन, वैभव, मान सम्मान दिया। इसी वजह से युगों के परिवर्तन के बाद भी श्री कृष्णा और सुदामा की मैत्री का उदाहरण पूरा संसार देता है।

कथा व्यास ने कहा कि जब मित्र संकट में हो तो सौ गुना अधिक उत्साह से उसके साथ लग जाना चाहिए। उसको संकट से निकालने का प्रयास करना चाहिए। कथा का आयोजन गांव निवासी पवन सिंह द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को हवन व पूर्णाहुति तथा सोमवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, शिव नायक पाण्डेय, अखिलेश श्रीवास्तव सभासद,अनिल सिंह,समेत रोहँसी,अत्तानगर,बाहापुर, चन्दईपुर,राघीपुर,पचेहरी, पठानपुर,पहाड़गंज,पंडरी, सारीपुर,अन्नी,अर्जुनपुर सहित अन्य गावों के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों का समय से निस्तारण का निर्देश*

अमेठी- जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील गौरीगंज में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आज तहसील गौरीगंज में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 29 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 20 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, तहसीलदार गौरीगंज सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अवधी साहित्य संस्थान अमेठी ने दक्षिण भारत में फहराया हिन्दी का परचम

अमेठी। विशाखापट्टनम शुक्रवार 18 अक्टूबर। हिन्दी विभाग आंध्र विश्वविद्यालय,विशाखा परिषद् एवं अवधी साहित्य संस्थान अमेठी उ प्र के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी भाषा एवं साहित्य :एक विमर्श विषय पर आधारित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया।

मुख्य वक्ता साहित्य भूषण आचार्य महेश दिवाकर ने विषय का प्रवर्तन करते हुए कहा कि हिन्दी साहित्य की गंगा है ,जो समूचे देश को महासमुंद में समाहित करती है। संस्कृत हमारी जननी है और उसकी बेटी हिन्दी हमारी मातृभाषा है। मुख्य अतिथि कुलपति आन्ध्र वि विद्यालय प्रोफेसर शशि भूषण ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी समूचे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है।हम हिन्दू वासियों को हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन हेतु आगे आने की जरूरत है।नार्वे से पधारे प्रवासी भारतीय डॉ सुरेश चन्द्र शुक्ल शरद आलोक ने कहा कि भारत में सभी भाषाएं हमको जोड़ती है।अनेकता में एकता हमारी शक्ति है।

संयोजक अवधी साहित्य संस्थान अमेठी ने कहा कि सागर से भी गहरी है हमारी हिन्दी। भाषाई समन्वय से ही हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन सम्भव है।हमें निज भाषा एवं निज देश पर गर्व होना चाहिए।प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर एस एम इकबाल एवं द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर महेश दिवाकर ने की।इस अवसर पर प्रोफेसर एस शेषारत्नम ,राही राज बंगलुरु, प्रयास जोशी मध्य प्रदेश, हरि नाथ शुक्ल हरि , प्रोफेसर जे विजया भारती, डॉ के शान्ति ,शोभावती, प्रीती राज , डॉ संतोष, युधिष्ठिर पाण्डेय एवं रीता पाण्डेय के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।सत्र का संचालन डॉ शिवम तिवारी ने किया।

संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज में चिकित्सा जागरूकता शिविर व गोष्ठी का किया गया आयोजन

अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में आज जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज में चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग अमेठी के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा जागरूकता शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त जागरूकता शिविर में मानसिक मंदित बच्चों को चिन्हित करते हुये दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं शिविर में लगभग 250 लोगों के द्वारा परीक्षण एवं उपचार का लाभ प्रदान किया गया तथा मानसिक मंदित बच्चों को चिन्हित कर दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ० अभय कुमार गोयल की देख-रेख में तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अंशुमान सिह की अध्यक्षता में जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज परिसर में किया गया।

जिसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० प्रणव कुमार गौतम, मानसिक रोग परमर्शदाता डॉ० बीर विक्रम सिंह, नैदानिक मनो-वैज्ञानिक अजय कुमार मौर्या, जिला एन०सी०डी० क्लीनिक के परामर्शदाता डॉ० पी०के० पाण्डेय सहित अन्य चिकित्सालय कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अन्त में चिन्हित बच्चों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अंशुमान सिंह द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत कर वितरण किया गया और भविष्य में ऐसी सेवा जनमानस को निःशुल्क प्रदान कराने का संकल्प लिया गया।

जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग से उपस्थित डी०पी०सी० शशिकान्त सेन, विनीता एवं बरनवाल द्वारा सरहाना करते हुये सहयोग की अपेक्षा की गई, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने अश्वासन दिया गया तथा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक बसन्त राय, जिला लेखा प्रबन्धक विनित कुमार, एम० एण्ड ई० आफिसर श्रीराज एवं अरून कुमार, डी०ई०ओ० मेडिकल बोर्ड सहित अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे।

गोपिकाओं के भक्ति योग के सामने विफल हुआ उद्धव का ज्ञान

अमेठी।गौरीगंज के सैठा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास डॉ. काशी नरेशाचार्य ने कंस वध उद्धव गोपी संवाद और कृष्ण विवाह की कथा का रोचक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रभु को उनके भक्त सबसे अधिक प्रिय हैं।

कथा व्यास ने कहा कि मथुरा में कंस के अखाड़े में लड़ने के लिए एक से बढ़कर एक पहलवान आये लेकिन भगवान श्री कृष्ण ने सभी को चित कर दिया। इसके बाद उन्होंने कंस का वध करके पृथ्वी को उसके भार से मुक्त किया। इसके बाद भगवान भाई बलराम के साथ गुरु सांदीपनी के आश्रम में पढ़ने के लिए गए। जहां उन्होंने सुदामा से मित्रता की। कथा व्यास ने उद्धव और गोपी संवाद का अत्यंत ही मार्मिक वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि उद्धव अपने ज्ञान का दंभ लेकर गोपिकाओं को समझाने के लिए निकले थे लेकिन गोपिकाओं ने जिस प्रकार से प्रेम और भक्ति का वर्णन उद्धव के समक्ष किया उससे वह स्वयं वशीभूत हो गए। जरासंध से भगवान ने विभिन्न लड़ाइयां लड़ी और सभी में उसे पराजित किया। अंतिम लड़ाई में भगवान ने माया रची और मैदान छोड़कर चले गए। इससे उनका रणछोर नाम पड़ा। अंत में कथा व्यास ने रुक्मणी विवाह का रोचक वर्णन किया। जिससे समस्त श्रोतागण झूम उठे। कथा में अयोध्या की महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पवन सिंह,अनिल सिंह,भगोले बैस,गुरुद्दीन मिश्र,बचई सिंह,विजय बघेल, संतोष सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

दुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन ,भक्तों ने दी अन्तिम बधाई

अमेठी। माता रानी की पूजा-पाठ कर भक्तो ने अन्तिम बदाई दी। भक्तो ने जयकारे लगाये। वाहनो पर दुर्गा प्रतिमाओ को स्थापित कर बैण्ड बाजे की धुन पर बिदाई यात्रा शुरू हुई। अमेठी के महात्मा गाँधी चौक पर दुर्गा प्रतिमाओ का बैण्ड बाजो का प्रदर्शन हुआ। जहा पर भारी भीड उमड पडी ।गुरुवार को उज्जैनी नदी के किनारे ग्राम भुसियावा मे दूर्गा प्रतिमाओ का विर्सजन देर रात तक चला। तो वही मालती नदी के किनारे दुर्गा प्रतिमाओ का विर्सजन का कार्यक्रम देर रात चलता रहा।

दुर्गा माता विर्सजन समिति ठेगहा के तत्वावधान मे मालती नदी के किनारे ठेगहा के राम घाट पर दुर्गा प्रतिमाओ का विर्सजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिशाल भब्य मेला समिति के तत्वावधान मे आयोजित हुआ। आसपास के हजारो नर नारी मेले का आनंद उठाया । नवरात्र के दौरान सासंद किशोरी लाल शर्मा ने दुर्गा प्रतिमाओ का पूजा-पाठ किया। इसके बाद महाआरती कर प्रसाद ग्रहण किए। पंडित ने सासंद किशोरी लाल शर्मा के चन्दन के टीके लगाये और आशीर्वाद दिए। सासंद किशोरी लाल शर्मा ने लोक कल्याण की मनौती मांगी।